Bharat Express

PM Modi Rally In Delhi: जापानी पार्क में हुई ‘परिवर्तन रैली’, बच्चों की बनाई पेटिंग देख PM ने उनसे किया ये वादा

PM Modi Appreciates Children’s Artwork: प्रधानमंत्री मोदी ने बच्चों द्वारा बनाई तस्वीर देखी और उन्हें पत्र लिखने का वादा किया. बच्चों ने खुशी जताई कि पीएम मोदी ने उनकी तस्वीर को मंच से सराहा.

PM Modi rally in delhi

'परिवर्तन रैली' में पीएम मोदी

PM Modi Rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के जापानी पार्क में रविवार को ‘परिवर्तन रैली’ को संबोधित किया. इस दौरान उनकी नजर कुछ बच्चों पर पड़ी, जिन्होंने अपनी हाथों से उनकी तस्वीर बनाई थी. पीएम मोदी ने बच्चों को यह तस्वीर अपनी सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों को देने को कहा और उनके नाम पत्र लिखने का वादा भी किया.

रैली संबोधित करते हुए पीएम मोदी की नजर जब बच्चों पर पड़ी तो उन्होंने कहा, “कुछ बच्चे मेरी तस्वीर बनाकर ले आए हैं. कोई छोटा बच्चा गुलदस्ता लेकर आया है, जरा हमारे साथियों से आग्रह है कि इसको ले लीजिए. उस पर आप अपना पता लिख दीजिए. मैं चिट्ठी लिखूंगा.”

PM Modi

पीएम मोदी की तस्वीर बनाकर लाए बच्चे

भाषण के बीच पीएम मोदी से अपनी बारे में सुनकर बच्चों ने खुशी जाहिर की. उन्होंने बताया कि “पीएम मोदी को सुनकर अच्छा लगता है, इसलिए उनकी तस्वीर बनाई थी. वहीं, पीएम मोदी ने आज खुद इसका जिक्र मंच से किया तो हमें बहुत खुशी हुई. पीएम मोदी तस्वीर बनाने में कुछ समय लगे थे, लेकिन वो समय सार्थक हुआ. पीएम मोदी को यह तस्वीर पसंद आई. हम लोगों को बहुत खुशी है कि पीएम मोदी ने हमारी तस्वीर मांगी है.”

‘पीएम हमें पत्र लिखेंगे, हम देखने को उत्सुक’

दिल्ली रोहिणी सेक्टर-16 के रहने वाले एक बच्चे ने बताया कि “उनको पेंटिंग बनाने में बहुत दिन लग गए थे. बच्चे ने बताया कि उनकी 15 साल की एक बहन की है और 9 साल का भाई है, सभी ने मिलकर युग पुरुष पीएम मोदी का फोटो बनाया था. पीएम मोदी हमें पत्र लिखेंगे, जिसको देखने के लिए हम उत्सुक हैं.”

‘मोदीजी ने देश के लिए बहुत कुछ किया है’

अर्पिता ने बताया कि उन्होंने पीएम मोदी के लिए तस्वीर बनाई और उसको फ्रेम करके उनको गिफ्ट दिया. उन्होंने बताया कि “पीएम मोदी की तस्वीर बनाने में चार घंटे लगे थे. पीएम मोदी हमारी प्रेरणा हैं, आज उन्होंने मंच से हमारी तस्वीर मंगाई, इसकी हमें बहुत खुशी है. उन्होंने देश के लिए बहुत कुछ किया और बहुत कुछ कर रहे हैं.”

यह भी पढ़िए: पीएम मोदी आज करेंगे ‘नमो भारत’ कॉर‍िडोर के दिल्ली रूट का उद्घाटन



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read