
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने एक 25 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने यह धमकी गाजियाबाद से 112 आपातकालीन हेल्पलाइन पर कॉल कर के दी थी, जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.
दिल्ली की CM को धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार
धमकी मिलने के तुरंत बाद गाजियाबाद पुलिस और दिल्ली पुलिस के बीच समन्वय स्थापित किया गया. कॉल की जानकारी मिलते ही गाजियाबाद पुलिस ने तकनीकी सर्विलांस की मदद से आरोपी की पहचान कर ली और उसे कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया गया.
मेडिकल जांच के बाद की जाएगी मामले की पुष्टि
प्राथमिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी मानसिक रूप से अस्थिर हो सकता है, हालांकि इस पहलू की पुष्टि मेडिकल जांच के बाद ही की जाएगी. पुलिस अब यह जांच कर रही है कि आरोपी का किसी राजनीतिक संगठन से कोई संबंध है या नहीं, और उसने यह हरकत क्यों की.
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में दर्ज किया मामला
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है. इस घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं और मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा भी की जा रही है. दिल्ली पुलिस और गाजियाबाद पुलिस की संयुक्त कार्रवाई की सराहना की जा रही है, जिन्होंने समय रहते कार्रवाई कर एक संभावित खतरे को टाल दिया.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.