Bharat Express

MLA Horse Trading Case: सीएम केजरीवाल के घर नोटिस लेकर पहुंची दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम

MLA Horse Trading Case: एमएलए खरीद फरोख्त मामले में दिल्ली क्राइम ब्रांच की एक टीम नोटिस लेकर पहुंची है. शुक्रवार रात को टीम पहुंची थी लेकिन किसी ने नोटिस रिसीव नहीं किया था.

दिल्ली के सीएम केजरीवाल

MLA Horse Trading Case: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम पहुंच गई है. क्राइम बांच की टीम सीएम के आवास पर नोटिस लेकर पहुंची है. दरअसल शुक्रवार रात भी एक नोटिस लेकर क्राइम ब्रांच की टीम पहुंची थी लेकिन किसी ने नोटिस रिसीव नहीं किया था. ऐस में आज यानी शनिवार सुबह एक बार फिर टीम उनके आवास पर पहुंची है. सीएम केजरीवाल के अलावा मंत्री आतिशी मर्लेना के आवास पर भी क्राइम ब्रांच की टीम नोटिस लेकर पहुंची थी. लेकिन वहां पर किसी ने नोटिस रिसीव नहीं किया.

यह भी पढ़ेंः हिमाचल के सोलन में परफ्यूम फैक्ट्री में भीषण आग, 31 मजदूर घायल, 9 अभी भी लापता

यह है मामला

बता दें कि सीएम अरविंद केजरीवाल ने 27 जनवरी को आरोप लगाया था कि बीजेपी उनकी पार्टी के 7 विधायकों को पार्टी छोड़ने के लिए 25 करोड़ रुपए की पेशकश की है. इसके साथ ही केजरीवाल सरकार को गिराने की धमकी भी दी थी. इसी संबंध में पुलिस नोटिस देकर सीएम केजरीवाल से पूछताछ करना चाहती है.

जांच से भाग रहे हैं केजरीवाल- सचदेवा

इस मामले में भाजपा ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को शिकायत दी थी कि सीएम केजरीवाल के एमएलए खरीद फरोख्त के आरोपों की जांच की जाए. जब सीएम ने शुक्रवार को नोटिस रिसीव नहीं किया तो दिल्ली भाजपा प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा ने कहा था कि सीएम झूठे आरोप लगाकर सनसनी पैदा कर रहे हैं. ऐसे में जब जांच के लिए दिल्ली पुलिस की टीम पहुंची तो वे जांच से भाग रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः बीजेपी विधायक ने शिवसेना नेता को पुलिस थाने में गोलियां मारी, जमीन विवाद सुलझाने पहुंचे थे दोनो नेता

 

Also Read