
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 27 साल बाद ऐतिहासिक जीत दर्ज की. साल 1998 में सत्ता गंवाने के बाद BJP ने इस बार जोरदार वापसी की और बहुमत हासिल किया. इस जीत में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ-साथ अन्य दलों से आए नेताओं की भी अहम भूमिका रही.
कई नेताओं ने अपने प्रभाव वाले इलाकों में पार्टी के लिए वोट जुटाए और बड़ी जीत हासिल की. इस चुनाव में कुछ नेता BJP में शामिल होकर चमके तो कुछ ऐसे भी रहे जो पार्टी छोड़कर अन्य दलों में गए और वहां अपनी किस्मत आजमाई.
आइए जानते हैं उन नेताओं के बारे में जिन्होंने अपनी नई पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा और कैसा रहा उनका प्रदर्शन…
BJP में शामिल हुए नेताओं का प्रदर्शन
अरविंदर सिंह लवली
पूर्व मंत्री और कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले BJP का दामन थाम लिया था. इस चुनाव में उन्होंने गांधीनगर विधानसभा सीट से शानदार जीत दर्ज की. उन्हें कुल 56,858 वोट मिले.
राजकुमार चौहान
शीला दीक्षित सरकार में दो बार मंत्री रहे राजकुमार चौहान ने भी कांग्रेस छोड़कर BJP का हाथ थामा. दो बार आम आदमी पार्टी (AAP) की राखी बिड़ला से चुनाव हारने के बाद इस बार उन्होंने मंगोलपुरी सीट से BJP के टिकट पर जीत दर्ज की. उन्हें 62,007 वोट मिले.
कैलाश गहलोत
AAP सरकार में मंत्री रहे कैलाश गहलोत ने चुनाव से पहले BJP जॉइन की थी. पार्टी ने उन्हें उनकी पसंदीदा बिजवासन सीट से टिकट दिया, जहां उन्होंने बड़ी जीत हासिल की. उन्हें कुल 64,951 वोट मिले.
नीरज बसोया
कांग्रेस छोड़कर BJP में आए नीरज बसोया को कस्तूरबा नगर सीट से टिकट दिया गया. वह पहले भी 2008 में इस सीट से कांग्रेस के टिकट पर विधायक रह चुके थे. इस बार उन्होंने कांग्रेस के अभिषेक दत्त को 11,000 वोटों के अंतर से हराकर जीत दर्ज की. उन्हें कुल 38,067 वोट मिले.
तरविंदर सिंह मारवाह
तीन बार कांग्रेस के टिकट पर जंगपुरा से विधायक रहे तरविंदर सिंह मारवाह ने चुनाव से पहले BJP का दामन थामा. उन्होंने आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को 675 वोटों से हराया. उन्हें कुल 38,859 वोट मिले.
मनजिंदर सिंह सिरसा
पहले अकाली दल से जुड़े रहे मनजिंदर सिंह सिरसा कुछ साल पहले BJP में शामिल हो गए थे. इस चुनाव में उन्हें राजौरी गार्डन से BJP ने टिकट दिया और उन्होंने जीत दर्ज की. उन्हें कुल 64,132 वोट मिले.
हारने वाले BJP नेता
हालांकि, कांग्रेस से BJP में आए मुकेश गोयल (आदर्श नगर सीट) और विनय मिश्रा (द्वारका सीट) चुनाव हार गए.
AAP में शामिल हुए नेताओं का प्रदर्शन
अनिल झा
BJP छोड़कर AAP में शामिल हुए अनिल झा ने किराड़ी सीट से चुनाव लड़ा और शानदार जीत दर्ज की. उन्होंने BJP उम्मीदवार बजरंग शुक्ला को हराकर कुल 1,05,780 वोट हासिल किए.
चौधरी जुबेर अहमद
चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़कर AAP में शामिल हुए चौधरी जुबेर अहमद ने सीलमपुर सीट से चुनाव लड़ा. उन्होंने BJP के अनिल कुमार शर्मा को 42,000 वोटों के अंतर से हराकर जीत दर्ज की. उन्हें कुल 79,009 वोट मिले.
बीबी त्यागी
BJP से AAP में आए बीबी त्यागी को लक्ष्मी नगर सीट से टिकट दिया गया, लेकिन वह BJP उम्मीदवार अभय वर्मा से 11,000 वोटों के अंतर से हार गए. उन्हें कुल 54,316 वोट मिले.
जितेंद्र सिंह शंटी
BJP छोड़कर AAP में शामिल हुए जितेंद्र सिंह शंटी ने शाहदरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा, लेकिन BJP के संजय गोयल से 5,000 से अधिक वोटों के अंतर से हार गए. उन्हें कुल 57,610 वोट मिले.
सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू
कांग्रेस और फिर BJP में रहने के बाद AAP में शामिल हुए सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू ने तिमारपुर सीट से चुनाव लड़ा, लेकिन BJP के सूर्य प्रकाश खत्री से चुनाव हार गए.
कांग्रेस में शामिल हुए नेताओं का प्रदर्शन
कांग्रेस में अन्य पार्टियों से आए नेताओं का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा. दिल्ली चुनाव में कांग्रेस एक भी सीट नहीं जीत पाई.
अब्दुल रहमान
AAP छोड़कर कांग्रेस में वापस लौटे अब्दुल रहमान (सीलमपुर सीट) से चुनाव लड़े, लेकिन हार गए.
हाजी इशराक
AAP से कांग्रेस में आए हाजी इशराक (बाबरपुर सीट) भी आम आदमी पार्टी के गोपाल राय के हाथों हार गए.
कर्नल देवेंद्र सहरावत
AAP से कांग्रेस में आए कर्नल देवेंद्र सहरावत को बिजवासन सीट से चुनाव लड़ाया गया, लेकिन वह भी हार गए.
इसे भी पढ़ें- Delhi Polls: कांग्रेस ने डुबोई ‘आप’ की नैया! फिर भी 70 में 67 प्रत्याशी नहीं बचा पाए जमानत
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.