Bharat Express

Delhi Liquor Policy Case: दिल्ली आबकारी घोटाले में ईडी ने एक और आरोपी को किया गिरफ्तार

Delhi Liquor Case: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को दिल्ली एक्साइज पॉलिसी घोटाले में आठवीं गिरफ्तारी की.

Delhi Liquor Policy Case

प्रतीकात्मक तस्वीर

Delhi Liquor Policy Case: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली की आबकारी नीति में कथित ‘‘अनियमितताओं’’ से जुड़े धन शोधन के मामले में विज्ञापन के पेशे से जुड़े राजेश जोशी को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जोशी को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया. गोवा विधानसभा चुनाव में कथित तौर पर ‘‘रिश्वत’’ लेने-देने के संबंध में उनकी भूमिका की जांच की जा रही है.

सूत्र ने कहा कि जोशी को राउज एवेन्यू डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में पेश किया जाएगा. ईडी सूत्र ने कहा कि वे उसकी दो सप्ताह की हिरासत की मांग करेंगे. ईडी ने बुधवार को पंजाब के व्यवसायी गौतम मल्होत्रा को गिरफ्तार किया था, जिसे 15 फरवरी तक के लिए हिरासत में भेज दिया गया.  सूत्र ने कहा कि ईडी जोशी का मल्होत्रा से आमना-सामना कराना चाहता है.

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मामले में दाखिल किए अपने दूसरे आरोपपत्र में दावा किया है कि दिल्ली की अब रद्द कर दी गई आबकारी नीति में कथित रूप से ली गई 100 करोड़ रुपये की ‘‘रिश्वत’’ के एक हिस्से का इस्तेमाल 2022 के गोवा विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) के अभियान में किया गया. ईडी मामले में अभी तक जोशी सहित आठ लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.

ये भी पढ़ें: Delhi Liquor Policy Case: दिल्ली शराब घोटाला केस में CBI ने फिर कसा शिकंजा, KCR की बेटी का पूर्व CA गिरफ्तार

इस मामले में केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और ईडी ने अपनी शिकायत में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और सरकार के कई अन्य आबकारी अधिकारियों को आरोपी बनाया है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read