Delhi Excise Policy: दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में जांच को लेकर आम आदमी पार्टी लगातार आरोप लगाती रहती है. पार्टी के शीर्ष नेता इस मुद्दे को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी और जांच एजेंसियों पर निशाना साधते रहे हैं. वहीं एक बार फिर आप ने मंगलवार को आरोप लगाया कि प्रवर्तन निदेशालय और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) के अधिकारी दिल्ली आबकारी नीति के मामले में गवाहों को बयान देने के लिए धमका रहे हैं.
यही नहीं, पार्टी ने यह भी दावा किया कि उसके पास इस बात के सबूत हैं कि कैसे पार्टी और उसके राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ यह साजिश रची जा रही है. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए ‘आप’ के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने आरोप लगाया कि ईडी और सीबीआई मामले में “बंदूक दिखाकर’ बयान ले रहे हैं.
संजय सिंह ने कहा कि ईडी और सीबीआई में दो या तीन अधिकारी हैं जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कहने पर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा, “मैं उनसे कहना चाहता हूं कि वे अपना काम ईमानदारी से करें.” संजय सिंह ने दावा किया कि आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को तबाह करने की साज़िश रची जा रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि लोगों को केजरीवाल के खिलाफ बयान देने के लिए धमकाया और प्रताड़ित किया गया है. सांसद ने कहा कि हमारे पास इस साज़िश के कई सबूत हैं और सही वक्त पर इनको सामने रखेंगे.
जेल में हैं मनीष सिसोदिया
बता दें कि आबकारी घोटाले जुड़े भ्रष्टाचार के एक मामले में कोर्ट ने आप के नेता मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत अवधि शुक्रवार को दो जून तक बढ़ा दी.विशेष न्यायाधीश एम के नागपाल ने दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम सिसोदिया की न्यायिक हिरासत समाप्त होने पर उन्हें अदालत में पेश किए जाने के बाद उनकी हिरासत बढ़ा दी.
कोर्ट ने गत 31 मार्च को सिसोदिया की जमानत अर्जी खारिज करते हुए कहा था कि सिसोदिया इस मामले में आपराधिक साजिश के प्रथम दृष्टया सूत्रधार थे और उन्होंने दिल्ली सरकार में अपने और अपने सहयोगियों के लिए लगभग 90-100 करोड़ रुपये की अग्रिम रिश्वत के कथित भुगतान से संबंधित आपराधिक साजिश में सबसे महत्वपूर्ण और प्रमुख भूमिका निभाई.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.