Bharat Express

Delhi Excise Policy: 61 करोड़ शराब की बोतलें बेचकर दिल्ली सरकार ने कमाए 7285 करोड़ रुपये, नई आबकारी नीति से हुआ फायदा

दिल्ली की नई आबकारी नीति को लेकर चल रहे विवाद के बीच सरकार को इससे काफी राजस्व प्राप्त हुआ है. नई आबकारी नीति के तहत 2022-23 के दौरान दिल्ली में 61 करोड़ से ज्यादा शराब की बोतलें बेचकर सरकार ने 7 हजार 285 करोड़ रुपये कमाए हैं.

सांकेतिक फोटो

दिल्ली की नई आबकारी नीति को लेकर चल रहे विवाद के बीच सरकार को इससे काफी राजस्व प्राप्त हुआ है. नई आबकारी नीति के तहत 2022-23 के दौरान दिल्ली में 61 करोड़ से ज्यादा शराब की बोतलें बेचकर सरकार ने 7 हजार 285 करोड़ रुपये कमाए हैं. ये कमाई 2021-22 की तुलना में 1797.57 करोड़ रुपये ज्यादा है.

61 करोड़ शराब की बोतलें बेची गईं

कमाई के बारे में जानकारी देते हुए आबकारी विभाग ने बताया कि दिल्ली सरकार ने अपनी मौजूदा आबकारी नीति के तहत पिछले साल 61 करोड़ से अधिक शराब की बोतलें बेची हैं. जिससे 7 हजार 285 करोड़ रुपये का राजस्व सरकार के खाते में आया है. एक्साइज ड्यूटी विभाग के अधिकारी ने बताया कि 1 सितंबर 2022 से 31 अगस्त 2023 के बीच कुल उत्पाद शुल्क राजस्व संग्रह 7 हजार 285 करोड़ 15 लाख रुपये था. जिसमें वैट के रूप में वसूले गए 2 हजार 13 करोड़ 44 लाख रुपये शामिल हैं.

यह भी पढ़ें- Chandrayaan-3: सोने चला गया रोवर प्रज्ञान, ISRO चीफ बोले- अब 22 सितंबर से फिर शुरू करेगा काम

सरकार ने रद्द कर दी थी नई आबकारी नीति

नई आबकारी नीति के कार्यान्वयन में कथित अनियमितताओं को लेकर उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने इसकी सीबीआई से जांच कराए जाने की सिफारिश की थी. इसके बाद अरविंद केजरीवाल सरकार ने इसे वापस ले लिया था. मामले में तत्कालीन डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को उत्पाद शुल्क नीति में दर्ज एक मामले में सीबीआई ने गिरफ्तार किया था. नई आबकारी नीति को 17 नवंबर 2021 को लागू किया गया था. उसके बाद उसे अगस्त 2022 में खत्म कर दिया गया था.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read