Bharat Express

दिल्‍ली में जिन लोगों की मौत बारिश के कारण हुई, उनके परिजनों को सरकार देगी 10-10 लाख रुपए का मुआवजा

भारी बारिश और हादसों की खबरों के बीच आज केजरीवाल सरकार ने कहा कि दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों और दिल्ली पुलिस के सहयोग से उन लोगों की पहचान की जाए, जिन्होंने बारिश के कारण हुए हादसों में जान गंवाई है.

delhi floods rains

दिल्ली की स्थिति से अवगत होने पर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देतीं मंत्री आतिशी.

Delhi Rains News: दिल्ली में बीते दिनों हुई तेज बारिश के दौरान कई हादसे हुए. इन हादसों में जान गंवाने वाले व्यक्तियों के परिजनों को दिल्ली सरकार 10-10 लाख रुपए का मुआवजा देगी. दिल्ली की जलमंत्री आतिशी ने रविवार को मुआवजा देने का निर्देश दिया.

28 जून को दिल्ली में काफी बारिश हुई थी. इसके बाद राजधानी के अलग-अलग इलाकों में पानी भरने और बारिश के कारण होने वाले हादसों की खबर आई थी. दिल्ली में कई स्थानों पर पानी में डूबकर लोगों की मौत हुई. IANS की रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार ने इन हादसों के मृतकों के परिजनों को मुआवजे के रूप में 10 लाख रुपये देने की घोषणा की है.

Weather: Rain in Delhi

शहर में कई जगह पानी में डूबकर लोगों की मौत हुई

मंत्री आतिशी ने निर्देश दिया है कि दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों और दिल्ली पुलिस के सहयोग से उन लोगों की पहचान की जाए, जिन्होंने बारिश के कारण हुए हादसों में जान गंवाई है.

इस साल 24 घंटे में ही 228 मिमी बारिश हो गई

दिल्ली सरकार का कहना है कि इस साल 24 घंटे में ही 228 मिमी बारिश हुई, जो दिल्ली में मानसून के दौरान होने वाली कुल बारिश का 25 प्रतिशत है. ऐसे में इस अप्रत्याशित बारिश के कारण जलजमाव जैसी समस्या सामने आई. भारी बारिश के कारण कई स्थानों पर पानी भर गया, जहां डूबने से कुछ लोगों की मौत भी हुई है. ऐसी एक घटना दिल्ली के वसंत विहार इलाके में भी सामने आई है, जहां एक खुले गड्ढे में बारिश का पानी भरने के बाद तीन व्यक्तियों की डूबने से मृत्यु हो गई.

लोगों को झेलनी पड़ रहीं दिक्कतें

दिल्ली में बारिश के दौरान कई स्थानों पर दीवार गिरने, निर्माणाधीन भवन गिरने आदि की कई घटनाएं सामने आई थी. दिल्ली में बीते दो-तीन दिनों में हुई बारिश के चलते कई जगहों पर जलभराव भी हो गया था. जिसके कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है.

– भारत एक्‍सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read