
दिल्ली हाईकोर्ट नें नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई के दौरान रेलवे की कड़ी आलोचना की वहीं कोर्ट ने सवाल उठाते हुए कहा कि जब एक कोच में सीमित संख्या में यात्रियों के बैठने की क्षमता होती है, तो उससे अधिक टिकट क्यों बेचे जाते है.
मुख्य न्यायधीश डीके उपाध्याय और जस्टिस तुषार राव गेंडेला की पीठ ने यह टिप्पणी की है. दायर याचिका में रेलवे स्टेशनों पर भगदड़ से बचने के लिए सुरक्षा उपायों की मांग की गई है. कोर्ट 26 मार्च को इस मामलें में अगली सुनवाई करेगा.
कोर्ट ने पूछा ऐसी घटनाओं को कैसे रोक सकते हैं
मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि ऐसी घटनाओं को कैसे रोका जा सकता है, इसपर अधिकारियों को विचार करने की जरूरत है? हाई कोर्ट ने रेलवे एक्ट को पूरी तरह लागू करने का आदेश दिया है. मामले की सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता नें कहा कि मामले को विरोधात्मक तरीके से नहीं लिया गया है. रेलवे कानून का पालन करने के लिए बाध्य है.
जस्टिस गेडेला ने कहा कि क्या आप जानते है कि उस दिन रेलवे स्टेशन पर कितने लाख लोग थे?बुनियादी ढांचे के दृष्टिकोण से उस तरह की भीड़ को नियंत्रित करना संभव नहीं हो सकता. उन्होंने आगे कहा कि इस तरह की घटनाएं रेलवे के लिए एक दुर्घटना की तरह नहीं हैं इसे लापरवाही के रूप में देखा जाए.
प्लेटफार्म टिकटों की बिक्री की जांच का आदेश
हाईकोर्ट ने रेलवे को अधिकतम यात्रियों की संख्या तय करने और प्लेटफार्म टिकटों की बिक्री की जांच करने का आदेश दिया है. कोर्ट ने कहा, अगर आप इस सरल बात को सकारात्मक रूप से लागू करते हैं तो ऐसी स्थिति को टाला जा सकता था.
हादसे में 18 लोगों की हुई मौत
प्रयागराज की ट्रेन पकड़ने के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई है. इनमें से पांच लोगों की मौत दम घुटने की वजह से हुई है. इनमें एक पुरुष और चार महिलाएं शामिल है. मृतकों में12 महिलाएं शामिल हैं, तो 4 बच्चों को भी जान चली गई. भगदड़ में मारे गए बच्चों की उम्र 7 साल से लेकर 15 साल तक की है. 18 मृतकों में से 9 की पहचान बिहार के रहने वाले हैं. बक्सर, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर और पटना के कई लोगों ने हादसे में अपनी जान गंवा दी है. जबकि 12 से अधिक लोग घायल हो गए है.
हादसा प्लेटफार्म नंबर 13, 14 और 15 के बीच हुआ. महाकुंभ जाने के लिए स्टेशन पर शाम 4 बजे से भीड़ जुटने लगी थी. रात को करीब 8:30बजे प्रयागराज जाने वाली 3 ट्रेनें लेट हो गई, जिससे भीड़ बढ़ी. चश्मदीद के मुताबिक गाड़ी का प्लेटफार्म नंबर 14 से 16 नंबर बदला गया. जिसके चलते भगदड़ हो गई
ये भी पढ़े : दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली न्यायिक सेवा परीक्षा 2023 में संशोधित सूची की याचिका खारिज की
_भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.