दिल्ली हाईकोर्ट (सोर्स-सोशल मीडिया)
High Court News: दिल्ली हाइकोर्ट ने भारत-पे के सह-संस्थापक अश्नीर ग्रोवर और उनकी पत्नी माधुरी जैन ग्रोवर को संयुक्त राज्य अमेरिका की यात्रा से पहले 80 करोड़ की गांरटी जमा करने का निर्देश दिया है. अदालत ने हाल ही में उन्हें अमेरीका जाने की इजाजत प्रदान की थी. उन्हें संपत्ति के रूप में सुरक्षा राशि जमा करनी होगी और यह सुनिश्चित करने के लिए अपना अमीरात कार्ड जमा करना होगा कि वे संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की यात्रा न करें, क्योंकि उनके पास गोल्डन वीजा है.
भारत पे के सह-संस्थापक को हाईकोर्ट का निर्देश
अदालत ने दंपति को उनकी यात्रा शर्तों के बारे में आर्थिक अपराध शाखा से परामर्श करने के बाद अपने बच्चों के ग्रीष्मकालीन स्कूल के लिए अमेरिका में अलग से यात्रा करने की अनुमति दी है. अदालत के निर्देशानुसार उन्हें होटल आवास, यात्रा योजना और फोन नंबर सहित अपने प्रवास का विवरण अदालत और जांच एजेंसियों के साथ साझा करना होगा.
अश्नीर ग्रोवर 26 मई को अमेरिका के लिए रवाना होंगे और 14 जून को भारत लौटेंगे, जबकि माधुरी जैन ग्रोवर 15 जून को अमेरिका की यात्रा करेंगी और 1 जुलाई को भारत लौटेंगी.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.