केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी (फोटो-ANI)
Delhi MCD Election: दिल्ली में एमसीडी चुनावा के लिए आज सुबह 8 बजे से मतदान जारी है. इस बीच नई दिल्ली से सांसद और केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने अपना वोट डालने के बाद दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता पर उन्हें पूरा भरोसा है कि वो काम करने वाले ईमानदार लोगों को वोट करेगी.
केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली की जनता ये देख रही हैं कि केजरीवाल के मंत्री जेल में मसाज करवा रहे हैं? दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का रिकॉर्ड भी दिल्ली की जनता के सामने है. दिल्ली की आप सरकार ने एक के साथ एक फ्री शराब बांटकर दिल्ली की क्या हालत कर दी है, ये सबके सामने है.
दिल्ली नगर निगम में भाजपा के शानदार कामकाज की- लेखी
नई दिल्ली से सासंद और केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने दिल्ली नगर निगम (Delhi MCD Election) में भाजपा के शानदार कामकाज की तारीफ की. साथ ही उन्होंने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के शानदार कामकाज के रिकॉर्ड को लेकर दावा करते हुए कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि दिल्ली की जनता इसे देखते हुए ही वोट करेगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने हर मुद्दे पर काम किया है, जनता की भलाई को तवज्जो दी है, जनता की सेवा की है और उन्हें दिल्ली की जनता पर पूरा भरोसा है.
हमें जनता पर पूरा भरोसा है, हमने क्षेत्र में जनता की सेवा की है। हर मुद्दे के ऊपर काम किया है। मैं केजरीवाल जी के बयान से सहमत हूं कि ईमानदार पार्टी को ही वोट करना चाहिए क्योंकि जिस प्रकार CM, उप-CM और अन्य मंत्री है उनका रिकोर्ड तो जनता के सामने है:केंद्रीय मंत्री मिनाक्षी लेखी pic.twitter.com/rSKhOUU6tL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 4, 2022
ये भी पढ़ें : MCD Election 2022: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी का आरोप- वोटर लिस्ट से मेरा नाम गायब
गौरतलब है कि दिल्ली नगर चुनाव (Delhi MCD Election) के लिए रविवार सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हो गया है, जो शाम 5.30 तक चलेगा. इस चुनाव में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है. इस चुनाव में कुल 1,349 उम्मीदवार मैदान में हैं. दिल्ली में 100 साल से ज्यादा उम्र के 229 वोटर्स हैं, तो वहीं 80 से 100 साल के बीच मतदाताओं की संख्या 2,04,301 है. साथ ही पहली बार वोट डालने वाले युवाओं की संख्या 95,458 है. दिल्ली नगर निगम चुनाव के नतीजे 7 दिसंबर को आएंगे.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.