
नई दिल्ली — सोमवार सुबह 11:20 बजे के करीब दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन (लाइन-7: मजीलिस पार्क से शिव विहार) पर त्रिलोकपुरी-संजय लेक मेट्रो स्टेशन स्थित एक तकनीकी रूम में धुआं उठने की सूचना के बाद सेवाएं आंशिक रूप से प्रभावित हुईं.
धुएं के कारण स्टेशन के सिग्नलिंग और ऑटोमैटिक फेयर कलेक्शन (AFC) सिस्टम में गड़बड़ी आ गई है, जिसके चलते इस स्टेशन के आसपास के हिस्से में ट्रेन सेवाएं निम्नलिखित तरीके से संचालित की जा रही हैं:
1.त्रिलोकपुरी-संजय लेक स्टेशन की ओर आने वाली ट्रेनें दोनों दिशाओं से अब 25 किमी प्रति घंटे की सीमित गति से चलाई जा रही हैं, क्योंकि फिलहाल सिग्नलिंग सिस्टम उपलब्ध नहीं है.
2.पिंक लाइन के बाकी हिस्सों पर मेट्रो सेवाएं सामान्य रूप से जारी हैं.
3.यात्रियों को सूचित करने के लिए स्टेशन परिसरों और ट्रेनों के अंदर लगातार उद्घोषणाएं की जा रही हैं.
दिल्ली फायर सर्विस की टीम की मदद से अब धुएं को पूरी तरह समाप्त कर दिया गया है. प्रभावित हिस्से में सिग्नलिंग और AFC सिस्टम को जल्द से जल्द बहाल करने के लिए काम जारी है. यात्रियों से असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया गया है और उन्हें धैर्य बनाए रखने की अपील की गई है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.