Bharat Express

दिल्ली मेट्रो के सुपरवाइजर ने की पत्नी और बेटी की हत्या, फिर फांसी के फंदे से झूलकर दी जान, गूगल पर सर्च किया था “How To Hang’

Delhi: घटना को अंजाम देने वाले शख्स ने मरने से पहले अपने बेटे को भी मारने की कोशिश की थी, लेकिन किसी तरह वह बच निकला.

Delhi Metro Supervisor Suicided case

DMRC सुपरवाइजर आत्महत्या केस

Delhi: दिल्ली के शाहदरा इलाके से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है. एक व्यक्ति ने न केवल खुद घर में पंखे से फांसी के फंदे पर लटककर आत्महत्या कर लिया, बल्कि मरने से पहले उसने चाकू से गोदकर अपनी पत्नी और 6 साल की बेटी की भी हत्या कर दी थी. वहीं उसने अपने बेटे को भी मारने की कोशिश की थी, लेकिन किसी तरह वह बच निकला. हालांकि, घायल होने के कारण उसे अस्पताल ले जाना पड़ा. वहीं अभी तक हत्या और आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है.

DMRC में सुपरवाइजर था मृतक

इस दिल दहला देने वाली इस घटना को लेकर बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने वाला शख्स DMRC में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत था. 45 साल के सुशील नाम के इस शख्स ने घर पर अपनी पत्नी अनुराधा (40 साल) और बेटी अदिति (6 साल) की चाकू मारकर हत्या कर दी. दोनो की हत्या के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को एक चाकू बरामद हुआ और पुलिस ने जब घर में रखे कंप्यूटर की छानबीन की तो पता चला कि मरने से पहले सुशील ने सर्च किया हुआ था- How To Hang यानी खुद को कैसे फांसी पर लटकाना है. इसके बाद उसने पंखे से फांसी पर लटककर सुसाइड कर लिया. वहीं उसने अपने 13 साल के बेटे को भी मारने की भी कोशिश की थी.

मैंने घर में सबको मार दिया…

घटना को अंजाम देने वाले शख्स ने मरने से पहले अपने एक साथी को इस बात की जानकारी दी थी. उसी ने पुलिस को फोन करके इस बात की सूचना दी. मिली जानकारी के अनुसार दोपहर करीब 12:4 बजे पीसीआर कॉल को एक कॉल आई. फोन करने वाले ने अपना पता बताते हुए कहा कि- मेरा साथी सुशील कुमार मेट्रो में काम करता है. वह आज ऑफिस नहीं आया. मैंने उसे कॉल किया तो वह रो रहा था. उसने बताया- मैंने घर में सबको मार दिया, लेकिन अब वह कॉल रिसीव नहीं कर रहा है.

इसे भी पढ़ें: Delhi Excise Policy: “गवाहों से गन प्वाइंट पर लिए जा रहे बयान”, ED-CBI पर जमकर बरसे संजय सिंह, बोले- केजरीवाल को तबाह करने की रची जा रही साजिश

मृतक पूर्व विनोद नगर डिपो में डीएमआरसी में मेंटेनेंस सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत था. पुलिस विभाग के आलाधिकारी और फरेंसिक की टीमें सभी एंगल से मामले की जांच कर रही हैं. वहीं घर को सील कर सबूतों की तलाश की जा रही है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read