Bharat Express

दिल्ली-एनसीआर में अगले 7 दिनों तक कड़ाके की सर्दी का अलर्ट, जानें आपके राज्य के मौसम का हाल

Delhi-NCR Weather Update: दिल्ली समेत देश के अधिकांश मैदानी राज्यों में मौसम विभाग ने कड़ाके की सर्दी का अलर्ट जारी किया है. वहीं उधर पूर्वोत्तर में भी अगले कुछ दिनों में मौसम साफ हो जाएगा.

Today Weather Update, Aaj ka Mausam

दिल्ली में सोमवार सुबह घना कोहरा छाया रहा.

Delhi-NCR Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है. आईएमडी के मुताबिक आज देश के कई राज्यों में कोल्ड डे की स्थिति बन सकती है. हरियाणा और चंडीगढ़ के लिए कोल्ड डे को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. पंजाब में अधिकांश जगहों पर घने कोहरे की संभावना जताई गई है. इतना ही नहीं मौसम विभाग ने मंगलवार और बुधवार को शीतलहर की संभावना जताई है.

यह भी पढ़ेंः Makar Sankranti 2024: कड़ाके की ठंड पर आस्था भारी, वाराणसी से लेकर हरिद्वार के घाटों पर लाखों श्रद्धालुओं ने किया स्नान, अयोध्या में भी भारी भीड़

उधर हरियाणा और पंजाब के कई जिलों में मंगलवार को सुबह शाम घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. यूपी में पश्चिमी यूपी समेत कई जिलों में घने कोहरे की संभावना है. दिल्ली का न्यूनतम तापमान रविवार को 3.5 डिग्री सेलिसयस तक गिर गया. यह इस सर्दी में दिल्ली का सबसे कम तापमान था. आईएमडी ने दिल्ली में भी घने कोहरे की संभावना जताई है. दिल्ली में 14 से 20 जनवरी तक घने कोहरे के साथ शीतलहर की संभावना जताई गई है.

पहाड़ों में मौसम शुष्क

उधर पहाड़ों में भी फिलहाल मौसम शुष्क है. बर्फबारी नहीं होने से झेलम नदी का जलस्तर सबसे नीचे पहुंच गया है. कश्मीर में सर्दी के मौसम में इस बार मामुली बर्फबारी हुई है. वहीं बारिश भी न के बराबर हो रही है. ऐसे में गुलमर्ग का स्की रिसाॅर्ट जो हमेशा बर्फ से ढका रहता था फिलहाल सूखा पड़ा है.

यह भी पढ़ेंः Munawwar Rana passes away: मशहूर शायर मुनव्वर राणा का निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार

यह भी पढ़ेंः Ayodhya Ram Mandir: रामनगरी की सुरक्षा व्यवस्था अभेद्य… एंटी ड्रोन सिस्टम से लैस होगा अयोध्या धाम, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ 11 हजार जवान तैनात

 

Also Read