
उत्तर भारत में पिछले कुछ दिनों से तेज गर्मी लोगों को परेशान कर रही थी. अप्रैल की शुरुआत में ही मई-जून जैसी भीषण गर्मी का अहसास हो रहा था. लेकिन गुरुवार को मौसम ने करवट ली और लोगों को राहत की सांस मिली.
मौसम विभाग ने बताया है कि आने वाले दिनों में दिल्ली-NCR में हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है. 10 अप्रैल को बादल छाए रहने की संभावना है. इससे गर्मी और लू की स्थिति में कमी आने की उम्मीद है.
दिल्ली-NCR में बदला मौसम का मिजाज
आज शाम 6 बजे के बाद बाद दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद सहित NCR के कई इलाकों में मौसम अचानक बदल गया. आसमान में बादल छा गए और तेज हवाएं चलने लगीं. द्वारका और नजफगढ़ जैसे इलाकों में धूल भरी आंधी आई. इससे लू और चिलचिलाती गर्मी से कुछ राहत मिली.
पटना में झमाझम बारिश से गर्मी से राहत लेकिन किसानों के लिए आफ़त क्योंकि बहुत से किसानों के गेंहू खेत में ही लगा हुआ है #Bihar pic.twitter.com/AKZPOyNVVv
— Mukesh singh (@Mukesh_Journo) April 10, 2025
उत्तर प्रदेश में भी गुरुवार को बारिश, आंधी और ओलावृष्टि देखने को मिली. लेकिन इस बीच दुखद खबर भी आई. प्रदेश के अलग-अलग जिलों में बिजली गिरने की घटनाओं में पांच लोगों की जान चली गई.
सीएम योगी ने दिए राहत कार्य के निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन घटनाओं पर दुख जताया है. साथ ही जिलाधिकारियों को तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं/ प्रभावित परिवारों को हरसंभव मदद देने को कहा गया है.
मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र ने कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है. कौशांबी, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, लखनऊ, बाराबंकी और रायबरेली में भारी बारिश और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है. गुरुवार को बिहार और उत्तराखंड में भी बारिश हुई. पटना में दोपहर बाद बारिश से मौसम सुहावना हो गया. इससे पहले बुधवार को बिहार में ठनका गिरने से 22 लोगों की मौत हो गई थी.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.