
नई दिल्ली, 6 जून 2025: दिल्ली में बकरीद से एक दिन पहले और वीकेंड के चलते सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिल्ली पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर है. राजधानी के विभिन्न इलाकों में सघन चेकिंग अभियान, अतिरिक्त पेट्रोलिंग, और सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. दिल्ली पुलिस का कहना है कि इस मुहिम का मकसद न केवल किसी भी संभावित गड़बड़ी को रोकना है, बल्कि नागरिकों में सुरक्षा की भावना को भी मजबूत करना है.
जॉइंट सीपी, साउदर्न रेंज, संजय कुमार जैन ने बताया “हम लोग सामान्य चेकिंग कर रहे हैं. वीकेंड है और कल बकरीद का त्योहार भी है, इसलिए पेट्रोलिंग और गाड़ी की चेकिंग बढ़ा दी गई है. इसका उद्देश्य यह है कि लोगों के बीच सुरक्षा की भावना बनी रहे. हम सभी से अपील करते हैं कि शांति और सौहार्द बनाए रखें. सभी लोग भाईचारे के साथ त्योहार मनाएं.”
दिल्ली पुलिस ने खासकर भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों, बाजारों, धार्मिक स्थलों और संवेदनशील इलाकों में अपनी तैनाती बढ़ा दी है. दक्षिण दिल्ली, मध्य दिल्ली, शाहदरा, नॉर्थ ईस्ट, और वेस्ट ज़ोन में बैरिकेडिंग कर वाहनों की सघन जांच की जा रही है. साथ ही QRT (Quick Response Teams) और PCR वैन को भी तैनात किया गया है.
सोशल मीडिया पर निगरानी
दिल्ली पुलिस की साइबर सेल भी अलर्ट पर है। त्योहार के दौरान अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए सोशल मीडिया मॉनिटरिंग की जा रही है. किसी भी तरह की भड़काऊ पोस्ट या फेक न्यूज़ पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस ने आम जनता से की अपील
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे सहयोग करें, पहचान पत्र साथ रखें और कोई भी संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें. साथ ही सभी से धार्मिक सौहार्द बनाए रखने और भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील की गई है. बकरीद जैसे महत्वपूर्ण पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने और आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली पुलिस ने कमर कस ली है. प्रशासन और पुलिस दोनों ही यह संदेश दे रहे हैं कि त्योहार सबका है, और उसे मिल-जुलकर, शांति और सद्भाव के साथ मनाया जाना चाहिए.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.