Delhi Saket Court Firing: दिल्ली के साकेत कोर्ट परिसर में शुक्रवार सुबह करीब 40 साल की एक महिला को गोली मार दी गई. पुलिस के सूत्रों ने बताया कि हमलावर वकील की वेश में आए थे, जिनकी पहचान कर ली गई है. घायल महिला की पहचान एम. राधा के रूप में हुई है और उसकी हालत अब स्थिर है.
सूत्रों के अनुसार, आरोपी की पहचान निलंबित वकील कामेश्वर सिंह के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक घटना सुबह करीब साढ़े दस बजे की है.
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) चंदन चौधरी ने कहा, महिला के पेट में और एक हाथ में दो गोलियां लगीं. उसे मैक्स साकेत अस्पताल ले जाया गया. उसकी हालत स्थिर है. डीसीपी ने कहा, आरोपी की पहचान कर ली गई है. उसे बार काउंसिल द्वारा प्रतिबंधित भी कर दिया गया था. आरोपी ने पीड़िता के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया था और सुनवाई आज साकेत अदालत में होनी थी.
चश्मदीद रणजीत सिंह दलाल के मुताबिक, कुल 4-5 राउंड फायरिंग की गई और आरोपी कोर्ट कैंटीन के पिछले हिस्से से फरार हो गया. डीसीपी ने कहा, आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया है और आगे की जांच जारी है.
#WATCH दिल्ली: साकेत कोर्ट में फायरिंग की घटना में एक महिला घायल हुई हैं। चार राउंड फायरिंग हुई। पुलिस मौके पर मौजूद है।
(पुलिस द्वारा वीडियो की पुष्टि की गई है) pic.twitter.com/1TcqX3FkwL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 21, 2023
मेटल डिटेक्टर और सुरक्षा अधिकारियों द्वारा तलाशी के बावजूद एक व्यक्ति के हथियार के साथ अदालत परिसर में प्रवेश करने के बाद सुरक्षा जांच पर फिर से सवाल खड़ा हो गया है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.