Bharat Express

Delhi Saket Court Firing: दिल्ली के साकेत कोर्ट में फायरिंग, एक महिला घायल, मौके पर पुलिस

बताया जा रहा है कि चार राउंड फायरिंग हुई है. हालात को काबू में करने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद है.

Delhi Saket Court Firing

Delhi Saket Court Firing: दिल्ली के साकेत कोर्ट परिसर में शुक्रवार सुबह करीब 40 साल की एक महिला को गोली मार दी गई. पुलिस के सूत्रों ने बताया कि हमलावर वकील की वेश में आए थे, जिनकी पहचान कर ली गई है. घायल महिला की पहचान एम. राधा के रूप में हुई है और उसकी हालत अब स्थिर है.

सूत्रों के अनुसार, आरोपी की पहचान निलंबित वकील कामेश्वर सिंह के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक घटना सुबह करीब साढ़े दस बजे की है.

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) चंदन चौधरी ने कहा, महिला के पेट में और एक हाथ में दो गोलियां लगीं. उसे मैक्स साकेत अस्पताल ले जाया गया. उसकी हालत स्थिर है. डीसीपी ने कहा, आरोपी की पहचान कर ली गई है. उसे बार काउंसिल द्वारा प्रतिबंधित भी कर दिया गया था. आरोपी ने पीड़िता के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया था और सुनवाई आज साकेत अदालत में होनी थी.

चश्मदीद रणजीत सिंह दलाल के मुताबिक, कुल 4-5 राउंड फायरिंग की गई और आरोपी कोर्ट कैंटीन के पिछले हिस्से से फरार हो गया. डीसीपी ने कहा, आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया है और आगे की जांच जारी है.

ये भी पढ़ें: Suar Bypoll 2023: आजम का पैगाम! मुस्लिम बहुल स्वार सीट पर हिंदू प्रत्याशी का लाल-दांव, अब्दुल्ला की सीट पर अनुराधा के हाथ कमान

मेटल डिटेक्टर और सुरक्षा अधिकारियों द्वारा तलाशी के बावजूद एक व्यक्ति के हथियार के साथ अदालत परिसर में प्रवेश करने के बाद सुरक्षा जांच पर फिर से सवाल खड़ा हो गया है.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read