Bharat Express

Delhi के पर्यावरण मंत्री Gopal Rai ने दीपावली के दिन जताई प्रदूषण की चिंता, कहा- “आज की रात बहुत महत्वपूर्ण है”

दीपावली के दिन दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai) ने निवासियों से जिम्मेदारी से त्योहार मनाने की अपील करते हुए कहा कि “आज की रात बहुत महत्वपूर्ण है.” उन्होंने बढ़ते प्रदूषण की चिंताओं के बीच सभी से पटाखे फोड़ने से बचने का आग्रह किया

Gopal Rai

गोपाल राय (फाइल फोटो)

दीपावली के दिन दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai) ने निवासियों से जिम्मेदारी से त्योहार मनाने की अपील करते हुए कहा कि “आज की रात बहुत महत्वपूर्ण है.” उन्होंने बढ़ते प्रदूषण की चिंताओं के बीच सभी से पटाखे फोड़ने से बचने का आग्रह किया, चेतावनी दी कि शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) बढ़ गया है और इस बात पर जोर दिया कि रात में पटाखे जलाने की घटनाओं पर ध्यान दिया जाएगा. दिल्ली सरकार ने पहले ही पटाखों के निर्माण, भंडारण, बिक्री और उपयोग पर व्यापक प्रतिबंध लगा दिया था.

गोपाल राय ने गुरुवार को एएनआई से कहा, “कुछ जगहों पर AQI बढ़ा है, लेकिन आज की रात बहुत महत्वपूर्ण है. अगर हम सब एक साथ मिलकर एक बात का ध्यान रखें कि हमें दीपावली दीयों के साथ मनानी है और मिठाइयाँ बाँटनी हैं, न कि पटाखे जलाकर अपने घरों में बच्चों और बड़ों के लिए समस्याएँ पैदा करनी हैं.

बच्चों और बड़ों की ज़िंदगी का ख्याल रखें

अगर पूरी दिल्ली अपने बच्चों और बड़ों की ज़िंदगी का ख्याल रखे, तो मुझे लगता है कि हम दिल्ली को हर साल दिवाली के बाद होने वाले धुएं से बचा सकते हैं… ऐसी घटनाएँ (पटाखे फोड़ने की) सामने आ रही हैं और पुलिस ज़मीन पर उन पर काम कर रही है. रात में होने वाली ऐसी घटनाओं को भी रोका जाएगा… मेरा मानना ​​है कि पुलिस प्रवर्तन से ज़्यादा ज़रूरी यह है कि हम सभी मानवता के प्रति अपना कर्तव्य निभाएँ.”

मिठाइयां बांटे, लेकिन पटाखों से बचें

मंत्री गोपाल राय ने बताया कि, “हमारी कोशिश यह है कि प्रदूषण फैलाने वाले सभी स्रोतों को कम से कम किया जा सके. इस संदर्भ में, पटाखे जलाने को नियंत्रित करने के लिए हम एक अभियान चला रहे हैं. दिल्ली के नागरिकों से हमारी अपील है कि वे दीपावाली को धूमधाम से मनाएं, ढेर सारे दीये जलाएं और मिठाइयां बांटे, लेकिन पटाखों से बचें.”

300 टीमों का गठन

उन्होंने कहा, “पटाखे हमारे बच्चों और बुजुर्गों की सेहत पर गंभीर असर डालते हैं. हमने इसको लेकर बीते दिनों पुलिस अधिकारियों के साथ एक बैठक की, जिसमें उन्होंने हमें बताया कि इसके लिए 300 टीमों का गठन किया गया है. मैंने उन्हें निर्देश दिया है कि वे अधिक से अधिक रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन, व्यापारिक संगठनों, धार्मिक संस्थाओं और सामाजिक संगठनों के साथ बैठक करें. इस तरह से हम सभी मिलकर जागरूकता बढ़ा सकते हैं. मुझे विश्वास है कि इस सामूहिक प्रयास का सकारात्मक असर पड़ेगा और दिवाली की रात और उसके अगले दिन जो धुएं और प्रदूषण फैलता है, उसे हम कम कर सकेंगे.”

दिल्ली वालों पर जताया भरोसा

उन्होंने आगे कहा, “हम सभी का मुख्य उद्देश्य इसके प्रति लोगों को जागरूक करना है. मुझे पूरा भरोसा है कि दिल्ली वाले अपनी सेहत और जिंदगी को खतरे में नहीं डालेंगे. इसलिए, मेरी सभी से यह अपील है कि दिवाली को उत्साह और धूमधाम से मनाएं, लेकिन, पटाखों से दूरी बनाएं. आपकी सुरक्षा और स्वास्थ्य सबसे महत्वपूर्ण है.”

-भारत एक्सप्रेस

Also Read