Bharat Express

आखिरकार NDA में शामिल हुई रालोद, अमित शाह और नड्डा से मिले जयंत चौधरी, बोले- अबकी बार 400 पार

राष्ट्रीय लोक दल (RLD) सुप्रीमो जयंत चौधरी ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. उसके बाद एनडीए से गठबंधन की घोषणा कर दी.

BJP RLD Alliance Jayant Chaudhary party Rashtriya Lok Dal joins BJP Led NDA Alliance

जयंत चौधरी ने शनिवार को अमित शाह और जेपी नड्डा से दिल्ली में मुलाकात की

BJP RLD Alliance : राष्ट्रीय लोक दल (RLD) आखिरकार 2 मार्च की देर रात भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाले NDA गठबंधन का हिस्सा बन गया. राष्ट्रीय लोक दल के अगुआ जयंत चौधरी हैं. आज दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद खुद जयंत ने NDA में शामिल होने का ऐलान किया.

जयंत चौधरी ने देर रात को ट्वीट कर कहा, “पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत विकास और गरीब कल्याण का समांतर साक्षी बन रहा है! उन्होंने अपने फैसलों से दिल जीत लिया. आज मैं बताना चाहता हूं कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलकर मैंने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में शामिल होने का निर्णय लिया है.”

BJP RLD Alliance Jayant Chaudhary amit Shah

यह भी पढ़िए: देश के सबसे बड़े सूबे में BJP ने 51 सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार, 5 महिलाएं, जानिए किसे-कहां से मिला मौका

अबकी बार एनडीए 400 पार का लगाया नारा

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में शामिल होने के बाद जयंत चौधरी ने भी भाजपा नेताओं की तरह 400 पार का नारा लगाया. उन्‍होंने कहा कि विकसित भारत के संकल्प और अबकी बार 400 पार के नारे को पूरा करने के लिए NDA तैयार है!

यह भी पढ़िए: आप मध्य प्रदेश से हैं क्या? जानिए आपकी सीट पर BJP ने किसे बनाया लोकसभा उम्मीदवार

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा- “आज गृहमंत्री अमित शाह की उपस्थिति में रालोद के अध्यक्ष जयंत चौधरी से मुलाक़ात हुई. मैं उनके एनडीए परिवार में शामिल होने के निर्णय का दिल से स्वागत करता हूँ. हमें उम्‍मीद है कि जयंत चौधरी पीएम मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत की यात्रा और उत्तर प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान करेंगे.”

यह भी पढ़िए: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा के 195 उम्‍मीदवारों की घोषणा, पहली लिस्ट में इन नेताओं के नाम



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read