Bharat Express

Dhiraj Sahu case: लग्जरी गाड़ियां और महंगे शौक रखते हैं धीरज साहू, बंगले का नाम रखा है ‘व्हाइट हाउस’, कभी ठहरती थीं इंदिरा गांधी

Dhiraj Sahu case: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू से जुड़े ठिकानों पर आयकर विभाग के पड़े छापे में 354 करोड़ रुपये नकद बरामद हुए हैं.

Dheeraj Sahu

कांग्रेस सांसद धीरज साहू (फाइल फोटो)

Dhiraj Sahu case: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू से जुड़े ठिकानों पर आयकर विभाग के पड़े छापे में 354 करोड़ रुपये नकद बरामद हुए हैं. देश की किसी भी जांच एजेंसी की ओर से की गई कार्रवाई में अब तक ये सबसे बड़ी रकम बरामद हुई है. धीरज साहू के खिलाफ अब जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे उनके टशन और शौक के खुलासे हो रहे हैं. इसी बीच धीरज साहू की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. इन तस्वीरों में धीरज साहू किसी में चीते के साथ, किसी में हथियारों तो किसी में महंगी गाड़ियां. झारखंड के लोहरदगा में धीरज साहू का आलीशान बंगला है, जहां पर कभी इंदिरा गांधी भी ठहरती थीं.

आयकर विभाग ने की छापेमारी

आयकर विभाग ने धीरज साहू से जुड़े ओडिशा, पश्चिम बंगाल और झारखंड में स्थित ठिकानों पर 5 दिसंबर को रेड डाली थी. छापेमारी के दौरान ओडिशा में बरामद हुई रकम ने पूरे देश को चौंका दिया. इसके अलावा अन्य ठिकानों से भी करोड़ों की नकदी बरामद हुई. कई दिनों तक आयकर विभाग के सैकड़ों अधिकारी मशीन से कैद गिनते रहे. जबसे ज्यादा रकम बालागीर स्थित दफ्तर से बरामद हुई थी.

धीरज साहू रखते हैं महंगे शौक

धीरज साहू का कई राज्यों में साम्राज्य फैला हुआ है. जिससे आने वाली ब्लैक मनी का कंट्रोल रूम उन्होंने लोहरदगा में स्थित अपने पुश्तैनी बंगले पर बना रखा है. इस बंगले का नाम धीरज साहू ने व्हाइट हाउस रखा है. धीरज साहू के शौक बेशुमार हैं. लोहरदगा में बने बंगले के सामने 30 लग्जरी गाड़ियों का बेड़ा लगा है. जिसमें ऐसी कोई भी गाड़ी करोड़ों से कम कीमत की नहीं है.

बंगले में रुकती थीं इंदिरा गांधी

जानकारी के मुताबिक, धीरज साहू के पिता बलदेव साहू स्वतंत्रता सेनानी थे. देश को आजाद कराने के लिए लड़ी गई लड़ाई के दौरान उनके घर पर स्वतंत्रता सेनानियों के रुकने का ठिकाना था. देश के पहले राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद से लेकर पूर्व पीएम इंदिरा गांधी तक से उनके पिता के करीबी रिश्ते थे. इंदिरा गांधी जब भी झारखंड जाती थीं, तो साहू परिवार के व्हाइट हाउस में ठहरती थीं.

यह भी पढ़ें- MP-Chhattisgarh CM Oath Ceremony: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में आज होगा शपथ ग्रहण समारोह, पीएम मोदी समेत ये नेता होंगे शामिल

हालांकि इन सब के बावजूद स्थानीय लोगों का कहना है कि धीरज साहू वहां के लोगों के लिए मसीहा जैसे हैं. उनके घर फरियाद लेकर पहुंचने वाला कोई भी खाली हाथ नहीं लौटता है. जिसको जो भी जरूरत होती है, उसको धीरज साहू पूरा करते हैं.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read