
संजय राउत
Disha Salian Case: मुंबई पुलिस की विशेष जांच टीम (SIT) ने दिशा सालियन मौत मामले में अपनी रिपोर्ट बॉम्बे हाईकोर्ट में दाखिल की है. रिपोर्ट में कहा गया है कि दिशा की मौत एक दुर्घटना थी. जांच में किसी तरह की साजिश या आपराधिक गतिविधि के संकेत नहीं मिले हैं. इस रिपोर्ट के बाद शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने बीजेपी नेताओं पर जोरदार हमला बोला है और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे से आदित्य ठाकरे से माफी मांगने की मांग की है.
कौन थी दिशा सालियन?
दिशा सालियन दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर थीं. 8 जून 2020 को मलाड स्थित इमारत से गिरकर उनकी मौत हो गई थी. उस समय बीजेपी नेताओं ने दावा किया था कि इस मामले में बड़े नेताओं की संलिप्तता हो सकती है और नाम लेकर आदित्य ठाकरे को निशाना बनाया गया था.
SIT की रिपोर्ट
SIT ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि दिशा की मौत एक दुर्घटना थी और जांच में किसी प्रकार की साजिश या आपराधिक गतिविधि के संकेत नहीं मिले हैं. जांच के दौरान सभी गवाहों के बयान, फॉरेंसिक रिपोर्ट और मोबाइल डेटा की जांच की गई है.
संजय राउत की मांग
शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने कहा कि अब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को आदित्य ठाकरे से माफी मांगनी चाहिए. नारायण राणे के बेटे नितेश राणे, फडणवीस, बीजेपी के अन्य नेता, एकनाथ शिंदे सभी को आदित्य ठाकरे और शिवसेना (UBT) से सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए.
आदित्य ठाकरे की प्रतिक्रिया
आदित्य ठाकरे ने भी बॉम्बे हाईकोर्ट में कहा कि SIT की रिपोर्ट में किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं पाई गई है और यह मामला पहले ही सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है. उन्होंने कहा कि दिशा सालियन के पिता की याचिका निराधार और निराधार है और इसे खारिज किया जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें: बागेश्वर धाम में बड़ा हादसा! आरती के दौरान टिन शेड गिरने से एक श्रद्धालु की मौत, कई घायल
दिशा सालियन पर सियासी बवाल
दिशा सालियन मौत मामले (Disha Salian Case) में SIT की रिपोर्ट पर सियासी बवाल मच गया है. शिवसेना (UBT) बीजेपी पर राजनीतिक बदले की भावना से प्रेरित होकर बयान देने के आरोप लगा रही है. वहीं इस मामले में बीजेपी के नेताओं की ओर से कोई बयान नहीं आया है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.