Bharat Express

समाजवादियों का दोहरा चरित्र: बच्चों को इंग्लिश स्कूल भेजते हैं, दूसरों को उर्दू पढ़ने की बात करते हैं: योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने समाजवादियों के दोहरे चरित्र पर निशाना साधते हुए कहा कि वे अपने बच्चों को इंग्लिश पब्लिक स्कूल भेजते हैं, जबकि दूसरों को उर्दू पढ़ाने और कठमुल्ला बनाने की बात करते हैं.

cm yogi adityanath

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा समाजवादियों का दोहरा चरित्र है,अपने बच्चों को इंग्लिश पब्लिक स्कूल में भेजेंगे, दूसरे के बच्चों को उर्दू पढ़ाओ और कठमुल्ला,मौलवी बनाने की बात कहेंगे.

अलग अलग एकेडमी का हो रहा है गठन

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में विभिन्न बोलियों ब्रज,भोजपुरी, अवधी, बुंदेलखंडी को सम्मान मिल रहा है,हमारी सरकार अलग अलग एकेडमी का गठन भी हो रहा है,यह सभी हिंदी की उपभाषा हैं,यानी हिंदी की बेटियां हैं. यह सदन विशुद्ध साहित्यिक और व्याकरण के विद्वानो का नही हैं,इस सदन में अलग अलग समाज से सदस्य यहां विभिन्न तबके से आये हैं,अंतिम पायदान के व्यक्ति की आवाज़ को सदन में मुखरता मिले, इसके लिए अगर व हिंदी में असमर्थ है तो अवधी,बुंदेलखंडी,भोजपुरी जिसमे समर्थ हो बोल सकता है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read