Bharat Express

UP Nikay Chunav: “डबल इंजन का तेल हुआ महँगा इसलिए नहीं बनेगी ट्रिपल इंजन की सरकार”, भाजपा पर सपा प्रदेश अध्यक्ष ने कसा तंज

UP Politics: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पर हमला बोलते हुए नरेश उत्तम ने कहा कि उनके क्षेत्र सिराथू में साइकिल दौड़ गई थी तो वह चुनाव हार गए थे.

नरेश उत्तम पटेल

UP Nikay Chunav: निकाय चुनाव के दूसरे चरण के प्रचार के तहत राजनीतिक दल जनता को लुभाने में लगे हैं और जमकर एक-दूसरे पर छींटाकशी कर रहे हैं. सपा की ओर से रविवार को प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल फर्रूखाबाद पहुंचे और जमकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने दावा किया कि डबल दुःख देने वाली डबल इंजन की सरकार डबल वोटों से हारेगी.

नरेश उत्तम ने डिप्टी सीएम केशव मौर्य पर हमला बोलते हुए कहा कि, ” डबल इंजन का तेल हुआ महँगा इसलिए नहीं बनेगी ट्रिपल इंजन की सरकार.”

सपा ही जीतेगी

फर्रूखाबाद पहुंचे नरेश उत्तम पटेल ने दावा किया कि विधानसभा के दोनों उपचुनाव भी समाजवादी पार्टी जीतेगी. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी किसी नए गठबंधन में शामिल नहीं होगी. आवास विकास स्थित एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में प्रदेश अध्यक्ष ने केशव प्रसाद मौर्य की साईकिल पर की जा रही टिप्पणियों को लेकर पलटवार किया और कहा कि केशव प्रसाद मौर्य साइकिल मिस्त्री नहीं, प्रदेश सरकार के मंत्री हैं. उनके क्षेत्र सिराथू में साइकिल दौड़ गई थी, तो वह चुनाव हार गए थे. उनका ट्रिपल इंजन सरकार का सपना कभी पूरा नहीं होगा.

ये भी पढ़ें- UP News: मुख्तार अंसारी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट मामले में फैसले के लिए कोर्ट ने तय की तारीख

प्रथम चरण में ही आगे निकल गई है सपा

प्रदेश अध्यक्ष ने दावा किया कि निकाय चुनाव के प्रथम चरण में समाजवादी पार्टी बहुत आगे निकल गई है. भाजपा की दोनों सरकारों ने जनता के साथ धोखा किया है. इसलिए जनता अखिलेश यादव के प्रत्याशियों पर भरोसा कर रही है. प्रथम चरण के मतदान के रुख से भाजपा घबराई हुई है. उसके बड़े बड़े मंत्री प्रचार के लिए उतर पड़े हैं और प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार का वादा कर रहे हैं. भाजपा का यह दिवा स्वप्न कभी पूरा नहीं होगा.

बिगाड़ रहे हैं समाज को

पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह यादव के सपा में अराजकतत्वों का बोलबाला वाले बयान पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि नरेंद्र सिंह यादव ही नहीं मुख्यमंत्री भी इस तरह की अलोकतांत्रिक और अलोकप्रिय भाषा बोलकर समाज को बिगाड़ने का काम कर रहे हैं. मुख्यमंत्री के चुनाव को ‘देवासुर संग्राम’ नाम दिए जाने पर पटेल ने कहा कि यह लोकतंत्र का महापर्व है जिसमें जनता समाजवादी विचारधारा को पसंद कर रही है.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read