Bharat Express

डा० भीमराव अंबेडकर मैराथन का भव्य आयोजन, बीजेपी के संगठन प्रदेश महामंत्री धर्मपाल सिंह ने रेस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

मैराथन की शुरुआत के.डी. सिंह बाबू स्टेडियम से हुई, भारतीय जनता पार्टी के संगठन प्रदेश महामंत्री धर्मपाल सिंह ने बाबा साहब की प्रेरणा से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह दौड़ अटल चौक होते हुए 1090 चौराहा तक सम्पन्न हुई. 

Dr. Bhimrao Ambedkar Marathon

लखनऊ में अम्बेडकर मैराथन में दिखा जोश

Edited by Akansha

लखनऊ. भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती की पूर्व संध्या पर लखनऊ में “डा० अंबेडकर मैराथन” का आयोजन अत्यंत उत्साह और सामाजिक चेतना के वातावरण में सम्पन्न हुआ. इस आयोजन के मुख्य संयोजक वरिष्ठ भाजपा नेता नीरज सिंह रहे. कार्यक्रम ने सामाजिक समरसता का संदेश देने वाला स्वरूप प्राप्त किया.

मैराथन की भव्य शुरुआत

मैराथन दौड़ की शुरुआत के.डी. सिंह बाबू स्टेडियम से हुई, भारतीय जनता पार्टी के संगठन प्रदेश महामंत्री धर्मपाल सिंह ने बाबा साहब की प्रेरणा से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह दौड़ अटल चौक होते हुए 1090 चौराहा तक सम्पन्न हुई.

माल्यार्पण: सामाजिक परिवर्तन प्रतीक स्थल पर श्रद्धांजलि (Dr. Bhimrao Ambedkar Marathon)

मैराथन के उपरांत, “सामाजिक परिवर्तन प्रतीक स्थल, गोमती नगर” पर एक भावपूर्ण माल्यार्पण एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहाँ बाबा साहब डॉ. अंबेडकर जी की प्रतिमा पर धर्मपाल सिंह, नीरज सिंह तथा अन्य गणमान्य जनों द्वारा पुष्पमाला अर्पित की गई. इस अवसर पर उनके जीवन दर्शन, संविधान निर्माण में योगदान तथा सामाजिक न्याय के लिए किए गए संघर्षों को स्मरण किया गया.

शोषण के खिलाफ लड़ाई (Dr. Bhimrao Ambedkar Marathon)

संगठन प्रदेश महामंत्री भाजपा धर्मपाल सिंह ने अपने संबोधन में डॉ. अंबेडकर जी की शिक्षाओं और उनके जीवन के आदर्शों पर जोर दिया. उन्होंने कह बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर ने समाज के पिछड़े और शोषित वर्ग के लिए अपनी जिंदगी समर्पित की. उन्होंने भारतीय संविधान का निर्माण करके देश के प्रत्येक नागरिक को समान अधिकार और स्वतंत्रता प्रदान की. बाबा साहब का जीवन संघर्ष का प्रतीक है, और हम सभी को उनके आदर्शों पर चलकर समाज में समानता और न्याय स्थापित करने की दिशा में काम करना चाहिए. आज का यह आयोजन उनके योगदान को याद करने और समाज में एकता का संदेश देने का एक सशक्त प्रयास है.

ये भी पढ़ें: “आने वाली पीढ़ियां उनके अदम्य साहस को हमेशा याद रखेंगी”, PM Modi ने जलियांवाला बाग के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

समाज सुधारक थे डॉ अम्बेडकर (Dr. Bhimrao Ambedkar Marathon)

बीजेपी नेता नीरज सिंह ने अपने संबोधन में डॉ. अंबेडकर जी के जीवन और उनके द्वारा किए गए संघर्षों को याद करते हुए कहा, “डा. अंबेडकर जी केवल संविधान निर्माता नहीं, बल्कि समाज सुधारक भी थे. उन्होंने दलितों, आदिवासियों, महिलाओं और पिछड़े वर्गों के अधिकारों की रक्षा के लिए हमेशा संघर्ष किया. उनका यह संघर्ष हमें हमेशा प्रेरित करता है कि हम भी अपने समाज में समानता और न्याय की स्थापना करें. यह मैराथन उनके विचारों को आगे बढ़ाने का एक प्रयास है, और मैं सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करता हूँ जिन्होंने इस नेक कार्य में भाग लिया.”

उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने किया सम्मान

कार्यक्रम का समापन उपमुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश बृजेश पाठक ने किया. उन्होंने डॉ. अंबेडकर जी के योगदान और उनके विचारों पर प्रकाश डाला. श्री पाठक जी ने कहा “डॉ. भीमराव अंबेडकर ने हमें न केवल एक संविधान दिया, बल्कि हमें समाज में समानता और न्याय का अधिकार भी दिलवाया. उनका जीवन एक संघर्ष का प्रतीक है, और उनके विचारों को हम सभी को अपनी जीवनशैली में उतारने की आवश्यकता है. आज का यह आयोजन बाबा साहब के विचारों को समर्पित है, जो हमें समाज में एकता और समानता की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है.

रास्ते भर स्वागत और पुष्पवर्षा

पूरे रूट पर भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग स्थानों पर दौड़ में भाग ले रहे युवाओं पर पुष्पवर्षा कर उनका अभिनंदन किया. जनता के उत्साह, जल सेवा, तालियों और फूलों से भरे स्वागत स्थलों ने इस आयोजन को जन-जन का उत्सव बना दिया.

डॉ० अम्बेडकर मैराथन विजेतागण:

अवधेश चौधरी को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ, अनुपम को द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ और पंकज यादव को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read