इंडिगो की फ्लाइट (फाइल फोटो)
Indigo Flight: इंडिगो की उड़ान से दिल्ली से बेंगलुरु जा रहे कानपुर के 30 वर्षीय यात्री को बीच हवा में विमान का आपात द्वार खोलने की कोशिश करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी.
पुलिस के एक अधिकारी ने को बताया कि कानपुर के पत्रकारपुरम निवासी राजेश कुमार का पुत्र प्रतीक शुक्रवार को इंडिगो (Indigo Flight) की उड़ान संख्या 6ई-308 में यात्रा कर रहा था. अधिकारी के मुताबिक, प्रतीक 18-एफ सीट पर बैठा था और नशे की हालत में था.
उन्होंने बताया, ‘‘शराब के नशे में धुत प्रतीक ने विमान में बैठे अन्य यात्रियों को परेशान करने की कोशिश की और आपात निकास द्वार को खोलने का प्रयास किया.’’ अधिकारी के अनुसार, चालक दल के एक सदस्य तेजस्वी शाह की शिकायत पर प्रतीक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 290 और 336 तथा विमानन अधिनियम की धारा 11 (ए) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
इंडिगो एयरलाइंस (Indigo Flight) ने भी एक बयान में कहा कि दिल्ली से बेंगलुरु जा रही 6ई 308 उड़ान में यात्रा कर रहे एक यात्री ने नशे की हालत में आपातकालीन निकास द्वार को खोलने का प्रयास किया था.
सीएआर में परिभाषित प्रक्रिया के अनुसार, एयरलाइंस द्वारा यात्रियों को ‘नो फ्लाई लिस्ट’ में रखे जाने से पहले यात्रियों को जवाबदेह ठहराने के लिए एक निर्धारित प्रक्रिया का पालन करना आवश्यक है. एयरलाइंस द्वारा प्रदान की गई जानकारी के आधार पर, डीजीसीए द्वारा ‘नो फ्लाई लिस्ट’ का रखरखाव किया जाता है.
इंडिगो (Indigo Flight) ने कहा, ‘‘इस उल्लंघन का पता चलने पर विमान में मौजूद चालक दल के सदस्य ने कप्तान को सतर्क किया और यात्री को उचित रूप से सावधान किया गया. उक्त उड़ान के सुरक्षित संचालन से कोई समझौता नहीं किया गया और बेंगलुरु पहुंचने पर दुर्व्यवहार करने वाले यात्री को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) को सौंप दिया गया.’’
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.