Bharat Express DD Free Dish

बिहार की बेटी बनी त्रिनिदाद और टोबैगो की प्रधानमंत्री, वीडियो में देखिए कैसा दिखता है कमला प्रसाद बिसेसर का गांव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी त्रिनिदाद और टोबैगो के दौरे पर हैं. गुरुवार को प्रधानमंत्री ने त्रिनिदाद और टोबैगो में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए बिहार की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत को बताया था.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी त्रिनिदाद और टोबैगो के दौरे पर हैं. गुरुवार को प्रधानमंत्री ने त्रिनिदाद और टोबैगो में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए बिहार की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत को बताया था. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री कमला प्रसाद बिसेसर को बिहार की बेटी भी कहा.

पीएम ने कमला प्रसाद को बिहार की बेटी बताया

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “त्रिनिदाद और टोबैगो की प्रधानमंत्री कमला प्रसाद बिसेसर के पूर्वज बिहार के बक्सर जिले में रहते थे. कमला जी स्वयं भी वहां जा चुकी हैं. लोग उन्हें बिहार की बेटी मानते हैं.”
उन्होंने आगे कहा, “आप सभी जानते हैं कि इस वर्ष की शुरुआत में दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक आयोजन महाकुंभ आयोजित हुआ. मुझे यह सौभाग्य प्राप्त हुआ है कि मैं महाकुंभ का जल अपने साथ लाया हूं. मैं कमला जी से अनुरोध करता हूं कि वह सरयू नदी और महाकुंभ का यह पवित्र जल यहां की गंगा धारा को अर्पित करें.” गौरतलब है कि कमला प्रसाद-बिसेसर ने 2012 में बक्सर जिले के इटाढ़ी प्रखंड के भेलूपुर गांव, जो उनके पूर्वजों का पैतृक स्थान है, का दौरा किया था.

2012 में परिजनों से मिलने आईं थीं पीएम बिसेसर

बताया जाता है कि सन् 1890 के आसपास कमला प्रसाद बिसेसर के पूर्वज गिरमिटिया मजदूर के रूप में त्रिनिदाद और टोबैगो गये थे और वहीं के होकर रह गये. 2012 में जब पहली बार कमला टी एंड टी की बनी थी तब वे अपने पैतृक गांव परिजनों से मिलने आईं थीं.

संवाददाता प्रशांत राय ने लिया जायजा

इसी कड़ी में भारत एक्सप्रेस संवाददाता प्रशांत राय ने प्रधानमंत्री कमला प्रसाद बिसेसर के पैतृक गांव भेलूपुर जाकर जायजा लिया.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read