देश

बिहार में हनुमान मंदिर के महाआरती के वक्त पुलिस ने भांजी लाठियां, 7 से अधिक लोग घायल

बिहार के नालंदा जिले के बिहार थाना क्षेत्र में हनुमान महाआरती के दौरान पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किए जाने से करीब छह से सात लोग घायल हो गए. स्थानीय लोग अब दोषी पुलिसकर्मियों को निलंबित करने की मांग कर रहे हैं. पुलिस के मुताबिक, प्रत्येक मंगलवार की तरह कल (मंगलवार) की शाम को अंबेर चौक के पास हनुमान मंदिर में महाआरती की जा रही थी. इस दौरान वहां बड़ी भीड़ इकट्ठा हो गई.

आरोप है कि इसी दौरान बिहार पुलिस पहुंची और आवागमन बाधित होने को लेकर कुछ श्रद्धालुओं से बकझक हो गई. इसके बाद पुलिस ने श्रद्धालुओं पर लाठी बरसा दिया. लाठीचार्ज के बाद वहां मौजूद बजरंग दल के कई कार्यकर्ता उग्र हो गए और जमकर हंगामा किया और सड़क जाम कर दिया. उनकी मांग है कि दोषी पुलिसकर्मियों को निलंबित किया जाए.

आक्रोशित लोगों की मांग है कि प्रत्येक मंगलवार को यहां महाआरती का आयोजन होता है, ऐसे में पुलिस लाठीचार्ज की जरूरत क्यों पड़ी. घटना की सूचना मिलने के बाद सदर पुलिस उपाधीक्षक डॉ शिब्ली नोमानी भी पहुंचे.

ये भी पढ़ें- Tour Package: कम पैसों में करना चाहते हैं दुबई की सैर तो IRCTC टूर पैकेज में कराएं बुकिंग, काफी सस्ता है ये विदेशी ट्रिप

पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्र ने कहा कि लोगों द्वारा एक आवेदन पुलिस को सौंपा गया है. मामले की निष्पक्ष जांच वरीय स्तर से की जाएगी. उन्होंने कहा कि जो भी दोषी पाए जाएंगे, इस पर कारवाई की जाएगी. उन्होंने लोगों से अफवाह में नहीं आने की अपील की है.

24 घंटे के अंदर कार्रवाई की लोगों ने की मांग

जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के कार्रवाई के आश्वासन के बाद जाम को खोला गया, लेकिन आक्रोशित लोगों ने यह चेतावनी दे दी कि अगर 24 घंटे के अंदर निलंबन की कार्रवाई नहीं होती है तो पूरे शहर को बंद करवा देंगे. वहीं, मौके पर पहुंचे एसडीएम अभिषेक पलासिया ने बताया कि लोगों के द्वारा दिए गए आवेदन को उन्होंने ले लिया है और उचित कार्रवाई करने का भरोसा भी दिया है. उन्होंने कहा कि इस आवेदन को वरीय अधिकारियों को सौंप दिया जाएगा और उनके द्वारा दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी.

आईएएनएस

Recent Posts

दिल्ली हाईकोर्ट ने RSS सदस्य शांतनु सिन्हा पर दर्ज मानहानि के मामले में BJP नेता अमित मालवीय को नोटिस जारी कर मांगा जवाब

RSS सदस्य शांतनु सिन्हा द्वारा अमित मालवीय के खिलाफ ‘बंगाली’ में एक फेसबुक पोस्ट किया…

8 hours ago

अफगानिस्तान में महिलाएं क्यों नारकीय जीवन जीने के लिए अभिशप्त हैं?

महिलाओं के खिलाफ घिनौने कृत्य अनंत काल से होते आ रहे हैं और ये आज…

9 hours ago

दिल्ली हाईकोर्ट ने चांदनी चौक के आसपास के क्षेत्रों से अवैध गतिविधियों को हटाने का दिया निर्देश

पीठ चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल द्वारा दायर जनहित याचिका पर विचार कर रहा है,…

9 hours ago

PM Modi’s Gifts: Global Diplomacy में भारत की सांस्कृतिक धरोहर की झलक, राज्यों से भेजे गए ये उपहार

देश के विभिन्‍न राज्‍यों में तैयार किए गए गिफ्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंतर्राष्ट्रीय यात्राओं…

11 hours ago

जब एक हाथी को भीड़ के सामने दे दी गई थी फांसी, अमेरिका का ये काला इतिहास आपको झकझोर देगा

एक बेघर व्यक्ति को मारने के बदले में भीड़ ने तय किया कि हाथिनी मैरी…

11 hours ago