
बिहार के बक्सर जिले के नगर थाना क्षेत्र में एक अजीबोगरीब घटना देखने को मिली. बता दें कि मुख्यमंत्री के स्वागत में वहां के लोगों ने जिला अतिथि गृह के बाहर लगाए गए सैकड़ों फूलों के गमले लोगों ने चंद सेकंड में ही लूट लिए. यह घटना इतना तेजी से घटा कि सरकारी कर्मचारी और अन्य लोग कुछ समझ पाते कि इसके पहले ही लोगों ने सभी गमलों को पल भर में ही गायब कर दिया. हालांकि, मीडिया वालों ने इस घटना को अपने कैमरे में कैद कर लिया.
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश जब अपनी यात्रा की तरफ बढ़ रहें थे तो उस दौरान बक्सर को 400 करोड़ रुपये से अधिक योजनाओं की सौगात मिली है.
400 करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं की सौगात
CM नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के दौरान बक्सर को 400 करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं की सौगात मिली है. इन योजनाओं में ग्रामीण ब्लॉको के दर्जनों गांवों में आर्सेनिक की समस्या से जूझ रहे 37 हजार से अधिक परिवारों को शुद्ध पीने की पानी को उपलब्ध कराने की भी परियोजना शामिल है. इसके अलावा, बक्सर ग्रामीण ब्लॉको में ऐतिहासिक रामरेखा घाट पर भी कई तरह की योजनाओं की घोषणा की गई है.
बाहर रखे फूलों के गमलों पर टूट पड़े लोग
जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सर्किट हाउस से बाहर निकले तो लोग उनके स्वागत के लिए बाहर रखे गए फूलों के गमलों पर टूट पड़े. बताया जा रहा है कि वहा मौजूद बुजुर्ग, बच्चे, पुरुष और महिलाएं सभी लोग गमले उठाकर भागने लगे.
CM नीतीश कुमार ने किया जलापूर्ति प्लांट का उद्घाटन
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केशोपुर बहुग्रामी में जलापूर्ति प्लांट का उद्घाटन भी किया और मनरेगा योजना के तहत बनी नक्षत्र वाटिका का मुआइना भी किया. इसके अलावा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अलग- अलग विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का भी दौरा किया.
ये भी पढ़ें:
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.