Bharat Express

जयपुर और मणिपुर में तड़के सुबह आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर 4.4 रही तीव्रता

Earthquake: राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक नहीं बल्कि तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए. राजधानी के कुछ क्षेत्रों में भूकंप के झटके का एहसास होने पर लोगों में भय का माहौल हो गया.

Earthquake

Earthquake

Earthquake: राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक नहीं बल्कि तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए. राजधानी के कुछ क्षेत्रों में भूकंप के झटके का एहसास होने पर लोगों में भय का माहौल हो गया. वे अपने घरों से बाहर निकल कर सड़कों और गलियों में आ गए. तड़के सुबह आए इस भूकंप ने लोगों में डर का माहौल बना दिया. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, जयपुर में एक घंटे में तीन बार भूकंप आया है. इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर अधिकतम 4.4 रही है. वहीं, जयपुर के अलावा मणिपुर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप आते ही यहां पर भी लोगों में डर व्याप्त हो गया और वे अपने घरों से बाहर निकल आए. इन दोनों जगहों पर भूकंप आज सुबह में आए. हालांकि, किसी के जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है.

Earthquake: जयपुर में 3 तो मणिपुर में एक बार आया भूकंप

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, आज शुक्रवार सुबह में करीब 4 बजकर 10 मिनट पर जयपुर में पहला भूकंप आया जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.4 मापी गई. वहीं, दूसरा 4 बजकर 23 मिनट पर आया जिसकी तीव्रता 3.1 रही. जयपुर में तीसरा भूकंप 4 बजकर 25 मिनट पर आया जिसकी तीव्रता 3.4 रही.
इसके अलावा मणिपुर में भी भूकंप आया. यहां के उखरुल में आज सुबह 5 बजकर 1 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.5 रही.

ये भी पढ़ें- Manipur Video: “दोषियों को मौत दो”- महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने के वीडियो पर फूटा हरभजन सिंह का गुस्सा, बोले- अब बहुत हुआ…

एएनआई ने शेयर किया वीडियो

न्यूज एजेंसी ने भूकंप को लेकर सीसीटीवी फुटेज भी शेयर की है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने जयपुर में आए 4.4 तीव्रता वाले भूकंप का एक वीडियो साझा किया है. इसमें देखा जा सकता है कि जब भूकंप आया तो कैसे झटके दिखे. घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में भूकंप के झटके देखे जा सकते हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार, भूकंप से किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है. किसी तरह से किसी भी जानमाल की हानि नहीं हुई है.

-भारत एक्सप्रेस

 

Bharat Express Live

Also Read