Bharat Express

भूकंप से हिला दिल्ली-NCR, नेपाल में भी महसूस किए गए झटके, रिक्टर स्केल पर 4.8 थी तीव्रता

Delhi: बुधवार को दोपहर में 1.30 बजे उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भी लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए.

earthquake

प्रतीकात्मक तस्वीर

Delhi: दिल्ली-NCR में आज भूकंप के झटके महसूस किए गए है. वहीं पड़ोसी देश नेपाल में भी भूकंप से लोगों में दहशत का माहौल है. बताया जा रहा है कि आज आए भूकंप की तीव्रता 4.8 थी. आज बुधवार के दिन आए इन जगहों पर भूकंप का केंद्र नेपाल में था. दिल्ली-एनसीआर में भूकंप की तीव्रता काफी हल्की थी.

नेपाल में इस जगह पर था भूकंप का केंद्र

रिक्टर स्केल पर 4.8 की तीव्रता वाले इस भूकंप का केंद्र नेपाल के जुमला से 69 किमी दूर था. हालांकि, दिल्ली-एनसीआर में कहीं से किसी तरह के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है.

उत्तराखंड में इस जगह भूकंप

भूकंप के झटकों से उत्तराखंड का पिथौरागढ़ भी हिल गया. बुधवार को दोपहर में 1.30 बजे उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भी लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए. यहां आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.4 थी. बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र पिथौरागढ़ से 143 किमी दूर था वो भी जमीन के 10 किलोमीटर अंदर.

इसे भी पढ़ें: Lucknow News: अब मेट्रो कॉरिडोर में पतंगबाजी करना पड़ेगा महंगा, बिना वारंट होगी गिरफ्तारी

इससे पहले तुर्किये और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप ने भारी तबाही मचाई थी. इस भूकंप से वहां 40 हजार से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. वहीं तुर्की में सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा है. संयुक्त राष्ट्र के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि दक्षिणी तुर्की और उत्तरी सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप इस क्षेत्र में सदी की सबसे बुरी घटना है. मानवीय मामलों के लिए संयुक्त राष्ट्र के अवर महासचिव और आपातकालीन राहत समन्वयक मार्टिन ग्रिफिथ्स ने कहा, इस क्षेत्र में यह 100 वर्षों में सबसे खराब घटना थी.

तुर्किये और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप से वहां हर तरफ तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है. अब तक मिली जानकारी के अनुसार भूकंप की वजह से वहां हजारों लोगों की जान चली गई है. भारत ने भी तुर्किये और सीरिया में अपनी NDRF की टीम भेजी थी. तुर्किये में भूकंप से हुई तबाही को देखते हुए दुनिया भर के तमाम देशों ने हर संभव मदद की. इस कारण दिल्ली NCR में आए इस भूकंप से लोगों में डर का माहौल है.

Also Read