Bharat Express

Earthquake: दिल्ली-NCR में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, जम्मू-कश्मीर और चंडीगढ़ समेत उत्तर भारत में फिर हिली धरती

दिल्ली एनसीआर में मंगलवार दोपहर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. वहीं आज आए उत्तर भारत में भूकंप का केंद्र जम्‍मू-कश्‍मीर के डोडा में रहा.

Earthquake

भूकंप (फोटो प्रतीकात्मक)

Earthquake in Delhi-NCR: देश के उत्तरी इलाके दिल्ली एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. मिली जानकारी के मुताबित उत्तर भारत में भूकंप से धरती एक बार फिर हिल उठी है. दिल्ली एनसीआर में मंगलवार दोपहर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. वहीं जम्मू-कश्मीर और चंडीगढ़ में भी झटके महसूस किए गए.

बताया जा रहा है कि आज दोपहर डेढ़ बजे के आस पास यह भूकंप आया है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्‍मोलॉजी (NCS) के अनुसार, आज आए उत्तर भारत में भूकंप का केंद्र जम्‍मू-कश्‍मीर के डोडा में रहा. बात करें इसकी तीव्रता की तो भूकंप की तीव्रता रिक्‍टर स्‍केल पर 5.4 के आस पास बताई जा रही है. हालांकि, अभी तक किसी तरह के जानमाल के हानि की खबर नहीं आई है.

जम्मू-कश्मीर से लेकर दिल्ली तक खौफ का माहौल

वहीं आज आए इस भूकंप की गहराई इसके केंद्र में जमीन से 6 किलोमीटर अंदर थी. भूकंप को अलग-अलग इलाके के लोगों ने भी महसूस किया. वहीं भूकंप के केंद्र रहे जम्मू-कश्मीर में खौफ का माहौल बना रहा. एक स्थानीय नागरिक का कहना है कि, “स्कूल के बच्चे घबरा गए, दुकान के अंदर जो लोग थे वे घबरा गए, आज आए भूकंप का असर कुछ ज्यादा ही था, जैसे जो दुकानदार ते वे भी बाहर आ गए. एक खौफ सा माहौल पैदा हुआ है.” वहीं दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस करने के बाद एक स्थानीय युवका का कहना था कि मैं जब मेट्रो से बाहर निकल रहा था तभी मुझे भूकंप के झटके महसूस हुए. मुझे थोड़ा डर लगा, मैं फिर जल्दी-जल्दी सीढ़ियों से बाहर आया.

भूकंप का चक्रवात बिपरजॉय से कोई संबंध नहीं

निदेशक भूकम्प विज्ञान, दिल्ली ओपी मिश्रा ने इस बारे में मीडिया को बताया कि दोपहर 1:33 बजे जम्मू-कश्मीर के डोडा में 5.4 रिक्टर स्केल का एक भूकंप आया. 5.4 की तीव्रता का भूकंप मध्यम से ताकतवर भूकंप की श्रेणी में आता है. कई क्षेत्रों में झटके महसूस किए गए हैं. 4 से 4.4 रिक्टर पैमाने तक के भूकंप की दोबारा संभावना बनी हुई है. इस भूकंप का चक्रवात बिपरजॉय से कोई संबंध नहीं है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read