
Enforcement Directorate
Chinese App Scam Case: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए चीनी ऐप निवेश धोखाधड़ी मामले में चीनी ऐप निवेश धोखाधड़ी मामले में बड़ा एक्शन, ईडी ने मास्टरमाइंड रोहित विज को किया गिरफ्ताररोहित विज नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसे इस जालसाजी के मास्टरमाइंड्स में से एक माना जा रहा है. यह गिरफ्तारी धनशोधन निवारण अधिनियम (PMLA), 2002 के तहत की गई है. ईडी ने इसके साथ ही दिल्ली में रोहित विज, उनकी कंपनियों और उनसे जुड़े सहयोगियों के पांच ठिकानों पर तलाशी अभियान भी चलाया है.
मोबाइल ऐप के जरिए हजारों निवेशकों से करोड़ों की ठगी
ईडी की जांच के अनुसार, इस धोखाधड़ी में हजारों लोगों को एक मोबाइल ऐप के जरिए निवेश के नाम पर फंसाया गया था. इन ऐप्स के पीछे चीनी नियंत्रण वाली कंपनियां थीं, जो भारतीय नागरिकों के नाम पर फर्जी कंपनियां बनाकर अवैध निवेश योजनाएं चला रही थीं. पीड़ितों से करोड़ों रुपये ऐंठे गए, जिन्हें बाद में कई शेल कंपनियों और बिचौलियों के ज़रिए हवाला और अन्य माध्यमों से विदेश भेजा गया.
तलाशी के दौरान ईडी को कई आपत्तिजनक दस्तावेज, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, डिजिटल डेटा और लेनदेन से जुड़ी जानकारी मिली है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि रोहित विज न केवल इस घोटाले से सीधे जुड़ा था, बल्कि उसने कई परतों के माध्यम से मनी लॉन्ड्रिंग की साजिश रची थी.
ईडी ने इस कार्रवाई के दौरान अवैध रूप से अर्जित संपत्ति यानी प्रोसीड्स ऑफ क्राइम की पहचान की है और कुछ संपत्तियों को जब्त भी किया है. एजेंसी का कहना है कि इस मामले में आगे और गिरफ्तारियां और संपत्तियों की कुर्की की जा सकती है.
प्रवर्तन निदेशालय इस मामले की गहन जांच कर रहा है ताकि इस अंतरराष्ट्रीय धोखाधड़ी रैकेट के सभी सरगनाओं और आर्थिक नेटवर्क को पूरी तरह से उजागर किया जा सके.
ये भी पढ़ें: देश की GDP में 30.1% का योगदान दे रहा MSME सेक्टर: एमएसएमई मंत्री जीतन राम मांझी
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.