Bharat Express

ED Action: लालू यादव के करीबी पूर्व RJD विधायक अरुण यादव पर ED का शिकंजा, 22 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क

राजद के पूर्व विधायक अरुण यादव और उनकी पत्नी किरण देवी के खिलाफ ईडी ने 2021 में धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया था. उनका कारोबार आरा से पटना तक फैला हुआ है.

Lalu yadav and RJD MLA Arun Yadav

राजद नेता अरुण यादव. एवं लालू यादव (दाएं)

Bihar News: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के करीबी राजद (RJD) नेता अरुण यादव के खिलाफ ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है. ईडी ने उनकी करीब 22 करोड़ रुपये की संपत्ति को कुर्क (अटैच) किया है. यह कार्रवाई अरुण यादव पर अवैध खनन और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में की गई है.

अरुण यादव आरजेडी के पूर्व विधायक हैं, उनकी पत्नी किरण देवी हैं जो वर्तमान में विधायक हैं. ईडी अधिकारियों की मानें तो बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की चार प्रॉपर्टी को किरण देवी के नाम पर ट्रांसफर किया गया था. यह प्रोपर्टी बिहार के दानापुर में स्थित है.

ED को मिले थे 55 से ज्यादा प्रोपर्टी और दस्तावेज

ईडी ने फरवरी 2024 में भी छापेमारी की थी, तब 55 से ज्यादा प्रोपर्टी और दस्तावेज मिले थे. उन प्रॉपर्टी को कहां और कैसे खरीदा गया और पैसे का लेनदेन कैसे हुआ, इस मामले में ईडी ने पूछताछ की थी.

RJD MLA Arun Yadav
अरुण यादव के ठिकाने पर CBI का छापा पड़ा था

अरुण यादव और किरण देवी के खिलाफ ईडी का मनी लॉन्ड्रिंग का मामला बिहार की ओर से आरा जिले के विभिन्न थानों में दर्ज की गई कुल 16 एफआईआर से जुड़ा है.

धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत आपराधिक मामला

ईडी ने 2021 में अरुण यादव और किरण देवी के खिलाफ धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया था. अरुण यादव और परिवार के सदस्यों का बयान दर्ज किया था. बता दें कि राजद के पूर्व विधायक अरुण यादव भोजपुर के बड़े बालू कारोबारी है. आरा से पटना तक कारोबार फैला हुआ है.

बताया जाता है कि बालू के कारोबार से अरुण यादव ने काफी कमाई की है. एक मामले में अरुण यादव के फरार रहने के कारण पिछले चुनाव में संदेश विधानसभा क्षेत्र से उनकी पत्नी किरण देवी को आरजेडी ने टिकट दिया था. जिसके बाद किरण देवी विधायक बनी थी.

— भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read