Bharat Express

समीन वानखेड़े की मुश्किलें बढ़ी, ED ने दर्ज किया केस, कार्डेलिया मामले में 50 लाख की रिश्वत लेने का आरोप

ED files case against Sameer Wankhede: शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को कार्डेलिया ड्रग्स मामले में पकड़कर सुर्खियों में आए समीर वानखेड़े की मुश्किलें बढ़ गई है.

ED files case against Sameer Wankhede

समीर वानखेड़े पर ED ने दर्ज किया केस.

ED files case against Sameer Wankhede: ईडी ने शनिवार 10 जनवरी को मुंबई में एनसीबी के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के खिलाफ मामला दर्ज किया है. वानखेड़े के खिलाफ ईडी ने यह मामला मनी लाॅन्ड्रिंग के आरोप में दर्ज किया है. ईडी ने इस मामले में कुछ और लोगों को भी समन भेजा है.

जानकारी के अनुसार ईडी की टीम कई और मामलों में पूछताछ कर चुका है. ऐसे में अभी जिन लोगों को समन भेजे गए हैं वे सभी एनसीबी से भी जुड़े हैं. इसके अलावा कुछ निजी लोग भी इस मामले में शामिल हैं. जांच एजेंसी ने सभी लोगों को जांच में सहयोग के लिए ईडी के कार्यालय बुलाया है. बता दें कि एनसीबी के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े बाॅलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स मामले में गिरफ्तारी के बाद सुर्खियों में आए थे.

यह भी पढ़ेंः पुणे में BJP वर्कर्स ने पत्रकार निखिल वागले की कार के शीशे तोड़े, PM मोदी-आडवाणी पर की थी टिप्पणी

बता दें कि सीबीआई भी मई 2023 में समीर वानखेड़े और अन्य लोगों के खिलाफ ड्रग्स मामले में आर्यन खान को फंसाने के एवज में 25 करोड़ रुपए की रिश्वत मांगने के आरोप में मामला दर्ज किया था. जानकारी के अनुसार इन लोगों ने रिश्वत के तौर पर 50 लाख एडवांस लिए थे. मामला दर्ज होने के बाद 29 जगहों पर सीबीआई ने छापेमारी की थी. ईडी ने भी इसी एफआईआर को आधार बनाकर मामला दर्ज किया है.

यह भी पढ़ेंः हिमाचल प्रदेश के डिप्टी सीएम की पत्नी का निधन, पूरे प्रदेश में शोक की लहर

 

Bharat Express Live

Also Read

Latest