दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में आरोपी विनोद चौहान के खिलाफ ईडी ने सप्लीमेंट्री चार्जशीट राउज एवेन्यू कोर्ट में दाखिल किया है। ईडी द्वारा दाखिल सप्लीमेंट्री चार्जशीट पर संज्ञान लेने को लेकर कोर्ट एक जुलाई को सुनवाई करेगा। ईडी ने सप्लीमेंट्री चार्जशीट में कहा है कि विनोद चौहान वही है जिसने कथित तौर पर गोवा चुनावों के लिए आप को रिश्वत पहुंचाई थी। ईडी ने यह भी कहा है कि विनोद चौहान को पता था कि ये पैसा दिल्ली शराब घोटाले से अपराध की आय है।
गोवा चुनावों के लिए आप को रिश्वत
ईडी के मुताबिक यह पैसा हवाला के माध्यम से पहुंचाया था। बता दें कि हाल ही में ईडी ने विनोद चौहान का 164 का बयान दर्ज कराया था। विनोद चौहान पर गोवा विधानसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी के चुनाव अभियान के लिए साउथ ग्रुप की ओर से दी गई कथित रिश्वत के माध्यम से नकद पैसे ट्रांसफर करने का आरोप है। बीआरएस नेता के कविता के एक कर्मचारी के बयान के आधार पर वकील विनोद चौहान की गिरफ्तारी हुई है।
इसे भी पढ़ें: दिल्ली बर्गर किंग हत्या मामले में गिरफ्तार आरोपी विजेंदर उर्फ गोगी की कोर्ट में हुई पेशी
के कविता के कर्मचारी ने दिया था बयान
के कविता के कर्मचारी ने 8 जुलाई 2023 को बयान दिया था, जिससे पता चला था कि उसने अभिषेक बोइनपल्ली के निर्देश पर दिनेश अरोड़ा के कार्यालय से नकदी से भरे दो भारी बैग लेकर विनोद चौहान को दिया था। इसके बाद एक बार फिर उसने तोड़ापुर के एक पते से दो कैश लेकर विनोद चौहान को दिया था। आरोप है कि विनोद चौहान ने इसे हवाला के जरिये गोवा में चुनाव प्रचार के लिए आम आदमी पार्टी को ट्रांसफर किया था।
RSS सदस्य शांतनु सिन्हा द्वारा अमित मालवीय के खिलाफ ‘बंगाली’ में एक फेसबुक पोस्ट किया…
गुयाना से भारत लौटने के बाद पीएम मोदी सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक पोस्ट…
महिलाओं के खिलाफ घिनौने कृत्य अनंत काल से होते आ रहे हैं और ये आज…
पीठ चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल द्वारा दायर जनहित याचिका पर विचार कर रहा है,…
देश के विभिन्न राज्यों में तैयार किए गए गिफ्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंतर्राष्ट्रीय यात्राओं…
एक बेघर व्यक्ति को मारने के बदले में भीड़ ने तय किया कि हाथिनी मैरी…