Bharat Express

बीआरएस MLA के ठिकानों पर ईडी की Raid, अवैध खनन से जुड़े मामले में तलाशी के लिए पहुंचे ED के अधिकारी

मधुसूदन रेड्डी की कंपनी संतोष सैंड एंड ग्रेनाइट सप्लाई ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्लोजर आदेश के बावजूद सरकार द्वारा उसे आवंटित जमीन पर खनन जारी रखा था.

ED Raid

ईडी टीम पर हमला.

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के विधायक गुदेम महिपाल रेड्डी और उनके भाई से जुड़े परिसरों पर छापे मारे. ईडी अधिकारियों ने तेलंगाना की पतनचेरू विधानसभा सीट से विधायक महिपाल रेड्डी और उनके भाई जी. मधुसूदन रेड्डी के घरों और दफ्तरों की तलाशी ली.छापेमारी सुबह पांच बजे सभी स्थानों पर एक साथ शुरू हुई.

अवैध खनन के आरोप में हुई थी गिरफ्तारी

पुलिस ने इस साल मार्च में मधुसूदन रेड्डी को गिरफ्तार किया था. उन पर संगारेड्डी जिले के पतनचेरू मंडल स्थित लकदरम गांव में अवैध एवं अतिरिक्त खनन के आरोप लगाये गये थे. मंडल राजस्व अधिकारी की शिकायत पर पतनचेरू थाने में दर्ज शिकायत के आधार पर उन्हें गिरफ्तार किया गया था.

यह भी पढ़ें- नीतीश सरकार को हाई कोर्ट से तगड़ा झटका, 65 फीसदी तक आरक्षण बढ़ाने का आदेश अदालत ने किया रद्द

मधुसूदन रेड्डी की कंपनी संतोष सैंड एंड ग्रेनाइट सप्लाई ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्लोजर आदेश के बावजूद सरकार द्वारा उसे आवंटित जमीन पर खनन जारी रखा था.

2023 में तीसरी बार बने विधायक

महिपाल रेड्डी ने उनके भाई पर लगे अवैध खनन के आरोपों को गलत बताया था. उन्होंने उसकी गिरफ्तारी को लोकसभा चुनाव से पहले “सत्तारूढ़ पार्टी द्वारा डराने का प्रयास” बताया था. नवंबर 2023 में हुए चुनाव में महिपाल रेड्डी लगातार तीसरी बार पतनचेरू से विधायक निर्वाचित हुए थे.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read