Bharat Express

सपा नेता के घर पर ED की छापेमारी, ‘तिवारी हाता’ छावनी में हुआ तब्दील, बैंक लोन घोटाले में बड़ा एक्शन

ED Raid on Samajwadi Party Leader House:सपा नेता बाहुबली विनय शंकर तिवारी के घर के साथ ही यूपी के साथ ही हरियाणा सहित तीन राज्यों के दर्जनों ठिकानों पर उनके खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

फोटो-सोशल मीडिया

ED Raid on Samajwadi Party: उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां एक हजार करोड़ रुपये के बैंक लोन घोटाले मामले में सपा नेता बाहुबली विनय शंकर तिवारी के घर पर ED की छापेमारी चल रही है. मीडिया सूत्रों के मुताबिक, यूपी के साथ ही हरियाणा सहित तीन राज्यों के दर्जनों ठिकानों पर उनके खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

‘तिवारी जी’ का हाता छावनी में तब्दील

मीडिया सूत्रों के मुताबिक, खबर सामने आ रही है कि, उत्तर प्रदेश में पूर्व बाहुबली नेता रहे हरिशंकर शंकर तिवारी के बेटे हैं विनय शंकर तिवारी के कई ठिकानों पर ईडी की रेड जारी है. गोरखपुर में स्थित ‘तिवारी जी’ का हाता छावनी में तब्दील हो गया है. बड़ी संख्या में यहां पर पुलिस बल तैनात है. तो वहीं जानकारी सामने आ रही है कि, गंगोत्री इंटरप्राइजेज के नाम पर बैंक के करोड़ों रुपये के लोन के डिफाल्ट का मामला सामने आने के बाद ये बड़ा एक्शन लिया गया है. करीब 3 घंटे से छापेमारी चल रही है. लगभग 7 से 8 गाड़ियों में ईडी के अधिकारी आए हैं और छापेमारी जारी है.

ये भी पढ़ें-Bharat Jodo Nyay Yatra: कांग्रेस ने राहुल गांधी को ‘भगवान कृष्ण’ और अजय राय को ‘अर्जुन’ बताते हुए कानपुर में लगाया पोस्टर, लिखा श्रीमद्भागवत गीता का ये श्लोक

सपा नेता के खिलाफ बड़ा एक्शन

खबरों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ, गोरखपुर सहित उनके कई ठिकानों पर छापेमारी जारी है. एक हजार करोड़ रुपये के बैंक लोन घोटाले मामले में सपा नेता बाहुबली विनय शंकर तिवारी के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया गया है. उनके घर पर ED की छापेमारी जारी है. यूपी में लखनऊ, गोरखपुर के साथ ही हरियाणा सहित तीन राज्यों के दर्जनों ठिकानों पर उनके खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. गौरतलब है कि, इससे पहले भी उनके खिलाफ रेड पड़ चुकी है. विनय शंकर तिवारी बसपा से चिल्लूपार के विधायक रह चुके हैं. तो वहीं हरिशंकर तिवारी के बड़े बेटे भीष्म शंकर तिवारी उर्फ कुशल तिवारी संत कबीर नगर से सांसद रहे हैं.

पहले से दर्ज है मनी लॉड्रिंग का केस

सपा नेता विनय शंकर तिवारी के गोरखपुर स्थित घर पर शुक्रवार सुबह से ही ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने डेरा डाल लिया है. खबर सामने आ रही है कि 750 करोड़ रुपए की बैंक धोखाधड़ी के मामले मे विनय शंकर तिवारी के साथ ही अन्य के खिलाफ मनी लांड्रिंग का पहले से ही केस दर्ज है. तो उनकी सम्पत्ति हाल ही में जब्त की जा चुकी है. इसी क्रम में इस कार्रवाई को माना जा रहा है तो वहीं तिवारी हाते में बड़ी संख्या में उनके समर्थकों की भीड़ लगी हुई है.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read