Bharat Express

Land For Job Scam: लालू के बाद अब तेजस्वी का नंबर, लैंड फॉर जॉब स्कैम में आज ईडी करेगी पूछताछ

Land For Job Scam: लालू यादव से पूछताछ के बाद अब पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से प्रवर्तन निदेशालय आज पूछताछ करेगा.

tejaswi yadav

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव

Land For Job Scam: लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में सोमवार (29 जनवरी) को ईडी ने आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव से पटना स्थित कार्यालय पर पूछताछ की. इस दौरान प्रवर्तन निदेशालय ने लालूप्रसाद यादव से करीब 10 घंटे की पूछताछ में 70 सवाल पूछे. लालू यादव से पूछताछ के बाद अब पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से प्रवर्तन निदेशालय आज पूछताछ करेगा. तेजस्वी यादव आज (30 जनवरी) ईडी दफ्तर पहुंचेंगे. जहां उनसे ईडी नौकरी के बदले जमीन मामले में सवाल करेगी.

आरजेडी कार्यकर्तांओं ने किया था प्रदर्शन

ईडी ने तेजस्वी यादव को बीते 19 जनवरी को पूछताछ के लिए समन भेजा था और 30 जनवरी को पटना स्थित कार्यालय में पेश होने के लिए कहा था. वहीं लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के खिलाफ जारी ईडी की कार्रवाई को लेकर आरजेडी कार्यकर्ता पटना में पूरे दिन प्रदर्शन करते रहे. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

आरजेडी ने शेयर किया वीडियो

लालू प्रसाद यादव का पूछताछ के बाद ईडी दफ्तर से निकलने का एक वीडियो आरजेडी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जिसमें लिखा गया है कि ‘जिस तरह से वृत्रासुर के वध के लिए देवराज इंद्र का वज्र दधीचि की हड्डियों से बना था, ठीक उसी तरह से आरजेडी कार्यकर्ताओं का चट्टानी दृढ़ संकल्प लालू प्रसाद यादव की बीजेपी-आरएसएस के आगे न झुकने का है. उसी से प्रेरणा पाकर ये दृढ़ संकल्प जन्मा है. झुकना और पलटी मारना लालूवादियों के डीएनए में नहीं है.’

यह भी पढ़ें- Hemant Soren: सीएम हेमंत सोरेन को तलाश रही ईडी, दिल्ली आवास से जब्त की BMW कार, एयरपोर्ट पर रखी जा रही नजर

पीएम मोदी डरे हुए हैं- मीसा भारती

वहीं ईडी की लालू यादव से पूछताछ को लेकर मीसा भारती ने कहा कि “वह (लालू प्रसाद) खुद नहीं खा सकते हैं, उन्हें खिलाना पड़ता है. हमें नहीं पता कि उन्होंने खाया है या नहीं. कोई कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. चुनाव आ गया है, इसलिए पीएम मोदी डरे हुए हैं. ये सरकार मेरे पिता को गिरफ्तार करवा सकती है, लेकिन एक बीमार आदमी को गिरफ्तार करके उन्हें क्या मिलेगा?

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read