MLA संतोष बांगड़ का वीडियो वायरल.
MLA Santosh Bangar Video Viral: महाराष्ट्र में शिवसेना (शिंदे गुट) केे विधायक संतोष बांगड़ ने हैरान कर देने वाला बयान दिया है. बांगड़ ने स्कूली बच्चों से कहा कि अगर आपके माता-पिता ने मुझे वोट नहीं दिया तो आप दो दिन खाना मत खाना. संतोष बांगड़ कलामनुरी सीट से विधायक हैं. वे हिंगोली जिले में एक जिला परिषद स्कूल का दौरा करने गए थे. यहां उन्होंने एक कार्यक्रम में शिरकत की तब उन्होंने बच्चों से यह अपील की.
कार्यक्रम को संबोधित करते समय संजय बांगड़ ने कहा कि अगर आप से माता-पिता खाना खाने को कहे तो मना कर देना और बोलना कि संतोष बांगड़ को वोट दोगे तभी खाना खाएंगे. ऐसे में घटना एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Viral | Shivsena (Shinde) MLA Santosh Bangar from Kalamnuri, Hingoli advising school children to go on a two day hunger strike, to force their parents to vote for him!! pic.twitter.com/2NpkH7l5ZJ
— MUMBAI NEWS (@Mumbaikhabar9) February 10, 2024
एनसीपी ने की कार्रवाई की मांग
बांगड़ के बयान के बाद एनसीपी शरदचंद्र पवार पार्टी के नेता क्लाइड कास्त्रो ने चुनाव आयोग से उन पर कार्रवाई करने को कहा है. उन्होंने कहा कि बांगड़ के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. बांगड़ ने पहली बार ऐसी गलती नहीं की है वे लगातार ऐसे बयान देते रहे हैं और भाजपा से नजदीकी के कारण हर बार बच जाते हैं.
चुनाव आयोग ने जारी की गाइडलाइन
बता दें कि चुनाव आयोग ने 5 जनवरी को सभी राजनीतिक दलों को सलाह दी कि चुनाव प्रचार के दौरान बच्चों का इस्तेमाल नहीं करें. चुनाव आयोग ने कहा कि बच्चों से पोस्टर और पर्चे बंटवाने, नारेबाजी करने को लेकर जीरो टाॅलरेंस की पाॅलिसी लागू की है.