राहुल गांधी (फोटो फाइल)
Rahul Gandhi Remarks On PM Modi: चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के पनौती बयान को लेकर नोटिस जारी किया है. EC ने राहुल गांधी को 25 नवंबर शाम 6 बजे के तक जवाब देने के लिए कहा है. दरअसल, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया हार गई. इस दौरान स्टेडियम में पीएम मोदी भी मौजूद थे. राजस्थान में चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए उनके खिलाफ अपमानजनक शब्द का इस्तेमाल किया था.
पीएम मोदी के खिलाफ अपमानजनक शब्द का इस्तेमाल
उन्होंने कहा था कि उनके जाने के कारण भारत पिछले रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2023 विश्व कप फाइनल मैच हार गया था. चुनाव आयोग द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है, “यह आरोप लगाया गया है कि एक प्रधानमंत्री को लेकर अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करना राष्ट्रीय राजनीतिक दल के एक बहुत वरिष्ठ नेता के लिए अशोभनीय है.” जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा था, “पीएम मोदी क्रिकेट मैच में चले जाएंगे, वह अलग बात ही की मैच हरवा दें, पनौती! पीएम मतलब पनौती मोदी.” उन्होंने कहा कि हमारे लड़के वर्ल्ड कप जीत जाते. मगर पनौती ने उन्हें मैच हरवा दिया.
चुनाव आयोग ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को पीएम मोदी पर उनके ‘पनौती’ और ‘जेबकतरे’ तंज पर नोटिस जारी किया और उनसे 25 नवंबर तक जवाब देने को कहा है। pic.twitter.com/139z8YwuzC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 23, 2023
राहुल को कहा गया था मुर्खों का सरदार
राहुल की यह टिप्पणी प्रधानमंत्री मोदी द्वारा कुछ दिन पहले परोक्ष रूप से उन्हें ‘मूर्खों का सरदार’ कहकर संबोधित किए जाने के बाद आई थी. ‘मेड इन चाइना फोन’ वाले बयान को लेकर मोदी ने बिना किसी का नाम लिए कहा था, ‘अरे ‘मूर्खों के सरदार’, कौन सी दुनिया में रहते हो. बालोतरा के बायतु में रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता ने यह भी आरोप लगाया कि मोदी ने बड़े उद्योगपतियों के कर्ज माफ कर दिए और उन्हें सभी फायदे दिए. बता दें कि पीएम मोदी के खिलाफ पनौती शब्द का इस्तेमाल राहुल गांधी ने चुनाव प्रचार के दौरान किया था. इस वजह से उनके खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की जा रही थी. हालांकि, अब चुनाव आयोग ने नोटिस जारी कर 25 नवंबर तक राहुल गांधी से जवाब मांगा है.