Bharat Express

Election Result 2023: तेलंगाना में त्रिशंकु हुई लड़ाई तो कैसे किंगमेकर की भूमिका निभा सकते हैं ओवैसी?

यदि बीआरएस और कांग्रेस दोनों जादुई आंकड़े तक पहुंचने में विफल रहते हैं, तो एआईएमआईएम किंगमेकर के रूप में उभरेगी. हालांकि, एग्जिट पोल केवल संकेतात्मक होते हैं और उन पर अंध विश्वास करना उचित नहीं है.

Asaduddin Owaisi (फाइल फोटो)

Asaduddin Owaisi (फाइल फोटो)

Election Result 2023: तमाम एग्जिट पोल ने तेलंगाना में भविष्यवाणी की थी कि कांग्रेस सबसे अधिक सीटें जीतेगी. अगर एग्जिट पोल के आंकड़े सही साबित हुए तो ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) चुनाव परिणामों के बाद किंगमेकर की भूमिका निभा सकती है. राज्य विधानसभा चुनाव के नतीजे 4 राज्यों के साथ 3 दिसंबर को घोषित होने वाला है.

अधिकांश एग्जिट पोल ने भविष्यवाणी की थी कि कांग्रेस सबसे अधिक सीटें जीतेगी, लेकिन आंकड़े त्रिशंकु विधानसभा की संभावना से इनकार नहीं करते हैं. तेलंगाना चुनाव नतीजों से पहले, छह में से चार एग्जिट पोल ने त्रिशंकु विधानसभा की संभावना का संकेत दिया है. बता दें कि अगर ऐसा होता है तो वह कांग्रेस को सरकार बनाने से रोक सकती है.

9 सीटों पर AIMIM लड़ रही है चुनाव

गौरतलब है कि राज्य में एआईएमआईएम के अभी 7 विधायक हैं. पार्टी इस बार 9 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. इनमें से 7 सीटें ओल्ड हैदराबाद एरिया में आती हैं. इसे ओवैसी का गढ़ माना जाता है. इनमें चारमीनार, बहादुरपुरा, मलकपेट, चंद्रायनगुट्टा, नामपल्ली, याकूतपुरा और कारवां सीट शामिल हैं. इसके अलावा राजेंद्र नगर और जुबली हिल्स सीट से भी AIMIM के उम्मीदवार मैदान में हैं.

ज्यादातर एग्जिट पोल में तेलंगाना विधानसभा चुनाव में त्रिशंकु लड़ाई दिखाई गई है. ‘इंडिया टीवी-सीएनएक्स’ के एग्जिट पोल के अनुसार 119 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस 63-79 सीट हासिल करके सरकार बना सकती है। भारत राष्ट्र समिति को 31-47, एआईएमआईएम को 5-7 और भाजपा को 2-4 सीटें मिल सकती हैं.

यह भी पढ़ें: UP News: बीजेपी विधायक राजेश्वर सिंह ने सीएम योगी आदित्यनाथ से की मुलाकात, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

AIMIM कैसे निभा सकती है किंगमेकर की भूमिका?

एग्जिट पोल के मुताबिक तेलंगाना चुनाव नतीजों से पहले एआईएमआईएम को 4-9 सीटें मिलने की उम्मीद है. ऐसी स्थिति में जब बीआरएस जादुई संख्या, जो कि 60 है, से कम हो जाती है, तो एआईएमआईएम अपने मौजूदा मैत्रीपूर्ण गठबंधन को देखते हुए समर्थन दे सकता है. यदि बीआरएस और कांग्रेस दोनों जादुई आंकड़े तक पहुंचने में विफल रहते हैं, तो एआईएमआईएम किंगमेकर के रूप में उभरेगी. हालांकि, एग्जिट पोल केवल संकेतात्मक होते हैं और उन पर अंध विश्वास करना उचित नहीं है.

बता दें कि तेलंगाना विधानसभा में 119 सीटें हैं. बहुमत का आंकड़ा 60 है. कांग्रेस को सरकार बनाने के लिए 4 सीटों की और जरूरत होगी. हालांकि, कांग्रेस के पास ऑप्शन नहीं होगा क्योंकि न तो बीजेपी उसके साथ जाएगी और न ही ओवैसी की जाने की संभावना है. ऐसे में ओवैसी बीआरएस को समर्थन देकर केसीआर की सरकार बनवा सकते हैं.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read