Bharat Express

Nuh Violence: एक्शन मोड में हरियाणा पुलिस, नूंह हिंसा में शामिल 2 आरोपियों का एनकाउंटर, पैर में लगी गोली

नूंह हिंसा के बाद से हरियाणा पुलिस एक्शन मोड में नजर आ रही है. सरकार ने साफ-साफ कहा है कि एक भी आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा

Nuh Violence

Nuh Violence

Nuh Violence: नूंह हिंसा मामले में हरियाणा पुलिस ने दो आरोपियों का एनकाउंटर कर दिया है. बदमाशों के पैर में गोली लगी है. फिलहाल दोनों आरोपियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि नूंह हिंसा के बाद से हरियाणा पुलिस एक्शन मोड में नजर आ रही है. सरकार ने साफ-साफ कहा है कि एक भी आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा. अब तक 120 से ज्यादा एफआईआर दर्ज की जा चुकी है. वहीं सैकड़ों लोगों को गिरफ्तार करके पूछताछ की जा रही है. आरोपियों का नाम मुनसैद और सैकूल है.

नूंह में सांप्रदायिक झड़प की वजह?

बता दें कि 31 जुलाई को विश्व हिंदू परिषद ने ‘बृज मंडल जलाभिषेक यात्रा’ निकाली. जुलूस शुरु होने के 10 मिनट बाद खेड़ला मोड़ के पास दोनों गुटों के बीच झड़प शुरू हो गई. दोपहर करीब 2 बजे नूंह कस्बे से 200 से ज्यादा लोग पैदल चलने लगे. इसके बाद भारी भीड़ ने जुलूस पर पथराव कर दिया. शुरुआत में हिंदू पक्ष भाग गया, लेकिन बाद में उन्होंने जवाबी कार्रवाई की. जवाबी कार्रवाई के दौरान कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया. मस्जिदों में आग लगा दी गई. घरों को भी आग के हवाले कर दिया गया है. इसके बाद फरीदाबाद, पलवल समेत कई जगहों पर इंटरनेट बंद कर दिया गया. इसके अलावा नूंह में कर्फ्यू लगा दिया गया. नूंह में अब तक 140 से ज्यादा एफआईआर दर्ज हो चुकी है. जबकि 300 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

यह भी पढ़ें: Haryana: नूंह से फैली हिंसा की आग पानीपत तक पहुंची, उपद्रवियों ने मृतक अभिषेक के इलाके में की तोड़फोड़ और पत्थरबाजी, पूरा एरिया सील

अवैध घुसपैठियों के बस्तियों पर बड़ी कार्रवाई

बता दें कि पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद रोहिंग्याओं और अवैध घुसपैठियों के बस्तियों पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने इनके अवैध कब्जे वाली बस्तियों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया है. जानकारी के मुताबिक, पुलिस की शुरुआती जांच में इन बस्तियों में रहने वाले लोग शामिल थे. रोहिंग्याओं और अवैध घुसपैठियों ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HUDA) की जमीन पर अवैध तरीके कब्जा कर रखा था, जिसके चलते पुलिस ने बुलडोजर से कार्रवाई की है. हरियाणा प्रशासन ने नूंह जिले के तावडू में अवैध अतिक्रमण हटाया है.

-भारत एक्सप्रेस

 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read