Bharat Express

अनिल देशमुख को फडणवीस की चेतावनी, बोले- मेरे खिलाफ झूठे आरोप लगाए तो सार्वजनिक कर दूंगा ऑडियो टेप

फडणवीस ने कहा कि देशमुख ने पहले भी उनके खिलाफ आरोप लगाए थे, लेकिन उन्होंने जवाब नहीं दिया क्योंकि वह इस तरह की राजनीति नहीं करते हैं. उन्होंने कहा, “अगर कोई मुझे फिर से निशाना बनाता है, तो मैं उन्हें कभी नहीं छोड़ूंगा.”

Fadnavis warning to Anil Deshmukh

डिप्टी सीएम डेवेंद्र फडणवीस और अनिल देशमुख.

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने, जिनके पास गृह मंत्रालय भी है, बुधवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के नेता अनिल देशमुख को चेतावनी दी कि अगर देशमुख उनके खिलाफ झूठे आरोप लगाते हैं तो वह भी चुप नहीं बैठेंगे.

फडणवीस ने यहां संवाददाताओं से कहा कि जब फूट से पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कुछ नेताओं ने “मुझे उनके बारे में कुछ ऑडियो टेप दिए हैं, जिसमें वह शरद पवार, उद्धव ठाकरे और सचिन वाजे के बारे में बात कर रहे हैं”.

ऑडियो टेप जारी करने की दी चेतावनी

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि यदि देशमुख उनके खिलाफ “झूठे आरोप” लगाना जारी रखते हैं, तो वह उस ऑडियो टेप को सार्वजनिक कर देंगे. इससे पहले देशमुख ने दावा किया था कि फडणवीस ने अतीत में किसी को भेजकर उन्हें उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे, अजित पवार और अनिल परब के खिलाफ आरोप लगाने के लिए कहा था.

यह भी पढ़ें- “दांव पर लगा है अमेरिका का भविष्य”, बाइडेन बोले- अमेरिका में राजा और तानाशाह शासन नहीं करते

फडणवीस ने कहा कि देशमुख ने पहले भी उनके खिलाफ आरोप लगाए थे, लेकिन उन्होंने जवाब नहीं दिया क्योंकि वह इस तरह की राजनीति नहीं करते हैं. उन्होंने कहा, “अगर कोई मुझे फिर से निशाना बनाता है, तो मैं उन्हें कभी नहीं छोड़ूंगा.” उन्होंने कहा कि देशमुख के खिलाफ आरोप भाजपा सरकार के दौरान नहीं बल्कि महा विकास अघाड़ी शासन के दौरान लगाए गए थे.

100 करोड़ की वसूली का लगा आरोप

अनिल देशमुख फिलहाल 100 करोड़ रुपये की जबरन वसूली के मामले में जमानत पर हैं. फडणवीस ने कहा, “अगर कोई झूठे आरोप लगाकर कोई कहानी गढ़ रहा है, तो उसे पता होना चाहिए कि मैं बिना सबूत के कभी कुछ नहीं बोलता.”

-भारत एक्सप्रेस

Also Read