दुनिया को हंसाने वाले राजू श्रीवास्तव ने लोगो को रुला दिया
नई दिल्ली- लंबे समय से बीमार चल रहे दुनिया को हंसाने वाले मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव अब नहीं रहे. आज सुबह दिल्ली के एम्स अस्पताल में उनका निधन हो गया है. राजू पिछले 40 दिनों से अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे थे. डॉक्टरों की एक टीम द्वारा लगातार उनकी स्वास्थ्य को बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा था.
दुनिया को हंसाने वाला शख्स आज दुनिया को छोड़कर चला गया. राजू श्रीवास्तव पिछले 40 दिनों से वे अस्पताल में भर्ती थे. लेकिन 41 दिन बीत जाने के बाद भी उन्हें होश नहीं आया. बीच में कुछ बार उनकी बेसुधी टूटी थी लेकिन वे सुध में नहीं थे. बता दें 10 अगस्त को जिम में वर्कआउट के दौरान उन्हें स्ट्रोक आया था. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था जहां आज उन्होंने आज अंतिम सांस ली.
वेंटिलेटर पर थे राजू श्रीवास्तव
कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त को जिम में वर्कआउट के दौरान हार्ट अटैक आया था. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए एम्स दिल्ली में भर्ती कराया गया था. जहां उन्हें बार बार दौरे पड़ रहे थे. डॉक्टरों ने जब उनके सिर का सीटी स्कैन किया तो दिमाग के एक हिस्से में सूजन पायी गई थी.
राजू के निधन पर गृह मंत्री अमित शाह ने प्रकट किया शोक
कॉमेडी के बादशाह राजू श्रीवास्तव के निधन पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शोक प्रकट किया है. उन्होने अपने ट्वीटर अकाउंट से लिखा….
सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव जी का एक विशिष्ट अंदाज था, उन्होंने अपनी अद्भुत प्रतिभा से सभी को प्रभावित किया। उनका निधन कला जगत के लिए एक बड़ी क्षति है। मैं उनके परिजनों व प्रशंसकों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ। ईश्वर उन्हें यह दुःख सहने की शक्ति दें। ॐ शांति शांति
— Amit Shah (@AmitShah) September 21, 2022
राजू के निधन पर राजनाथ सिंह ने जताया दुख
कॉमेडी के किंग राजू श्रीवास्तव के निधन पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दुख जताया है. उन्होने अपने ट्वीटर अकाउंट पर लिखा.. सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार, राजू श्रीवास्तव जी के निधन से मुझे गहरा दुःख हुआ है. वे एक मंझे हुए कलाकार होने के साथ-साथ एक बेहद ज़िंदादिल इंसान भी थे. सामाजिक क्षेत्र में भी वे काफ़ी सक्रिय रहते थे. उनके शोकाकुल परिवार एवं प्रशंसकों के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूँ. ॐ शान्ति!
सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार, राजू श्रीवास्तव जी के निधन से मुझे गहरा दुःख हुआ है। वे एक मंझे हुए कलाकार होने के साथ-साथ एक बेहद ज़िंदादिल इंसान भी थे। सामाजिक क्षेत्र में भी वे काफ़ी सक्रिय रहते थे। उनके शोकाकुल परिवार एवं प्रशंसकों के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूँ।ॐ शान्ति!
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) September 21, 2022
अरविंद केजरीवाल ने दी राजू को भावपूर्ण श्रद्धांजलि
दुनिया को अपनी कॉमेडी से लोट-पोट कर देने वाले राजू श्रीवास्तव के निधन पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी है. उन्होने अपने ट्वीटर अकाउंट पर राजू की एक तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा..
मशहूर हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव जी का निधन बेहद दुखद। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें। इस दुख की घड़ी में उनके परिजनों एवं सभी प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएँ। pic.twitter.com/l7cPK1bCAS
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 21, 2022
कुमार विश्वास ने राजू श्रीवास्तव के निधन पर शोक जताया
राजू श्रीवास्तव के दुखद निधन पर कवि कुमार विश्वास ने शोक जताया है. अपने अपने ट्वीटर अकाउंट पर राजू को श्रद्धांजलि दी.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.