Bharat Express

किसानों का दिल्ली कूच फिर टला, पंधेर बोले- दक्षिण के किसान 2 दिन में दिल्ली पहुंचेंगे, 10 मार्च को लेंगे फैसला

Farmer Protest Kisan Delhi Cooch: किसानों ने आज दिल्ली कूच का ऐलान किया है. किसान नेता पंढेर ने ट्रेन और बसों के जरिए किसानों से दिल्ली पहुंचने का आह्वान किया है.

Farmer Protest Kisan Delhi Cooch

किसान नेता सरवण सिंह पंधेर.

Farmer Protest Kisan Delhi Chalo March: किसान आंदोलन का आज 23वां दिन है. एमएसपी समेत आधा दर्जन मांगों को लेकर दिल्ली कूच पर अड़े किसान शंभू और खनौरी बाॅर्डर पर जमे हैं. हालांकि जो किसान पहले से ही बाॅर्डर पर जमे हैं वे यहीं बैठकर धरना जारी रखेंगे.

किसानों के दिल्ली चलो मार्च के आह्वान के बीच सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि केएमएम और एसकेएम (गैर-राजनीतिक) द्वारा शुरू किए गए विरोध प्रदर्शन का आज 23वां दिन है. पहले एक घोषणा की गई थी कि आज से अन्य राज्यों के किसान दिल्ली की ओर मार्च करना शुरू करेंगे लेकिन दूर-दराज से आने वाले किसान आज दिल्ली नहीं पहुंच पाएंगे. मध्य प्रदेश, बिहार या दक्षिण भारत से सड़क या ट्रेन से आने वाले किसान आज नहीं पहुंचेंगे, उन्हें कम से कम 2-3 दिन लगेंगे. इसलिए 10 मार्च तक स्थिति साफ हो जाएगी। आसपास के राज्यों के किसानों ने पहले ही आगे न बढ़ने का फैसला कर लिया है.

उधर किसानों के शंभू बाॅर्डर पर ही धरने के ऐलान के बाद प्रशासन ने मंगलवार को हिसार-अंबाला और चंडीगढ़-दिल्ली हाईवे खोल दिया गया. प्रशासन के इस फैसले के बाद वाहन चालकों को काफी राहत मिली है.

दिल्ली पुलिस के पुख्ता बंदोबस्त

वहीं किसानों के दिल्ली कूच को देखते हुए आज पुलिस अलर्ट मोड पर है. दिल्ली पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम किया है. हालांकि इस दौरान जाम के हालात भी बन सकते हैं. नई दिल्ली में किसी भी प्रकार के प्रदर्शन की इजाजत नहीं है. दिल्ली पुलिस ने राजधानी में धारा 144 लगाई हुई है. ऐसे में अगर कोई दिल्ली में प्रदर्शन करता है उसे डिटेन किया जाएगा.

रेलवे पुलिस भी अलर्ट मोड पर है. दिल्ली पुलिस इंटेलीजेंस के अनुसार किसान ट्रेन और बसों के जरिए दिल्ली पहुंच सकते हैं. वहीं किसान नेता पंढेर ने कहा कि दूर-दराज के जो किसान ट्रैक्टर के जरिए दिल्ली नहीं पहुंच सकते हैं. ऐसे सभी किसानों को ट्रेन के जरिए दिल्ली पहुंचना चाहिए और एमएसपी के लिए सरकार पर दबाव बनाना चाहिए.

Bharat Express Live

Also Read