Bharat Express

किसानों का दिल्ली कूचः शंभू बाॅर्डर पर पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले, कृषि मंत्री ने फिर दिया बातचीत का न्योता

Farmer Protest Delhi Shmabhu Border: शंभू और खनौरी बाॅर्डर पर किसान दिल्ली कूच की तैयारी में हैं. इसेस पहले सरकार ने किसानों को 5वीं बार बातचीत का न्योता दिया था.

Farmer Protest Delhi Shmabhu Border

आंसू गैस के गोले बरसाने के बाद भागते किसान.

Farmer Protest Delhi Shmabhu Border: किसानों के दिल्ली कूच का 9वां दिन है. हरियाणा केे शंभू बाॅर्डर पर भारी संख्या में किसान मौजूद है. वे दिल्ली कूच की कोशिश कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार करीब 1200 ट्रैक्टर पर 14 हजार से अधिक किसान दिल्ली में जाने के बीच अवरोधक बने बैरियर को हटाने में जुटे हैं. फिलहाल पुलिस किसानों को रोकने के लिए आंसू गैस के गोले बरसा रही हैं. वहीं पजाब के डीजीपी ने सभी रेंज के एडीजी, आईजीपी और डीआईजी को पत्र लिखकर कहा है कि वे किसी भी हालत में भारी वाहन जैसे पोकलेन, जेसीबी, टिपर को खनौरी-शंभू बाॅर्डर की ओर आगे नहीं बढ़ने दें.

शंभू बाॅर्डर पर किसान लगातार आगे बढ़ने की कोशिश करने में जुटे हैं. हालांकि सुरक्षा के कड़े इंतजाम है. ड्रोन के जरिए लगातार आंसू गैसे के गोले छोड़े जा रहे हैं. फिलहाल मौके पर भगदड़ मची है. इससे पहले किसानों ने ऐलान किया था कि वे सुबह 11 बजे शंभू बाॅर्डर से दिल्ली की ओर बढ़ेंगे. इस बीच किसान नेता सरवण सिंह पंधेर ने कहा कि किसान आगे नहीं बढ़े.

उधर केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि सरकार बातचीत के लिए तैयार है. सरकार चैथे दौरे के बाद 5वें दौर में एमएसपी समेत सभी मांगों पर बातचीत के लिए तैयार है. मैं सभी किसानों से शांति बनाए रखना जरूरी है.वहीं बीकेयू के नेता राकेश टिकैत ने कहा वे लोग भी दिल्ली कूच को लेकर योजना बना रहे हैं. कल किसान मोर्चा की चंडीगढ़ में बैठक है वहीं पर ही आगे की रणनीति को लेकर बैठक की जाएगी.

जाने क्या है एमएसपी की मांगें

1.मएसपी की कानूनी गारंटी.
2. स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करना.
3. किसानों और खेत में काम करने वाले मजदूरों के लिए पेंशन.
4. कृषि ऋण माफी.
5. बिजली दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं.
6. 2021 के लखीमपुर खीरी की हिंसा पीड़ितों के लिए न्याय
7 भूमि अधिग्रहण अधिनियमए 2013 की बहाली
8. 2020.21 में हुए किसान आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों के परिवारों को मुआवजा



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read