बाॅर्डर पर बैठे किसान.
farmers Protest kisan andolan Update: पंजाब के किसान आज सुबह दिल्ली की ओर कूच करेंगे. फिलहाल 4500 से अधिक ट्रैक्टरों केे साथ 14000 से अधिक किसान शंभू बाॅर्डर पर मौजूद है. जानकारी के अनुसार खनौरी बाॅर्डर से भी किसान हरियाणा में घुसेंगे. इससे पहले गृह मंत्रालय से कड़ी कार्रवाई का निर्देश मिलने के बाद पंजाब पुलिस ने हेवी मशीनरी को शंभू बाॅर्डर की ओर ले जाने से रोक दिया. इसके बाद किसानों और पुलिस में झड़प हो गई जिसमें मोहाली के एसपी चमनदीप सिंह घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
किसाना नेताओं की रणनीति के अनुसार सुबह 6 बजे से ट्रैक्टर लाइन में खड़े कर दिए जाएंगे. बता दें कि आदोलन का आज 9वां दिन है.अब तक अलग-अलग कारणों से 4 लोगों की मौत हो चुकी है. जिसमें 2 किसान और 2 पुलिस के जवान हैं.
#WATCH | Shambhu Border: Farmer leader Jagjit Singh Dallewal says, "Our intention is not to create any chaos… We have made a programme to reach Delhi since November 7. If the government says that they didn't get enough time this means the government is trying to neglect us…… pic.twitter.com/0SF8bNC5zX
— ANI (@ANI) February 21, 2024
वहीं किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि हमारा इरादा किसी तरह की अराजकता पैदा करने का नहीं है… हमने 7 नवंबर से दिल्ली पहुंचने का कार्यक्रम बनाया है. अगर सरकार कहती है कि उन्हें पर्याप्त समय नहीं मिला तो इसका मतलब है कि सरकार हमें नजरअंदाज करने की कोशिश कर रही है… ये ठीक नहीं है कि हमें रोकने के लिए इतने बड़े-बड़े बैरिकेड लगाए गए हैं. हम शांति से दिल्ली जाना चाहते हैं. सरकार बैरिकेड हटाकर हमें अंदर आने दे… नहीं तो हमारी बात पूरी करें मांगें… हम शांतिपूर्ण हैं… अगर वे एक हाथ बढ़ाएंगे तो हम भी सहयोग करेंगे… हमें धैर्य के साथ स्थिति को संभालना होगा… मैं युवाओं से अपील करता हूं कि वे नियंत्रण न खोएं..
किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि हम पीएम से अनुरोध करते हैं कि वे आगे आएं और कानून बनाकर विरोध समाप्त करें. देश ऐसी सरकार को कभी माफ नहीं करेगा. हरियाणा के गांवों केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां तैनात की गई हैं. हमने क्या अपराध किया है?
#WATCH | On farmer leaders rejecting the Government's proposal over MSP, Union Agriculture Minister Arjun Munda says, "We want to do good and several opinions can be given for doing so, as we always welcome good opinions… But to find a way on how that opinion will be fruitful,… pic.twitter.com/HootxhLeVq
— ANI (@ANI) February 21, 2024
वहीं केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि हम किसानों के लिए अच्छा करना चाहते हैं इसके लिए कई सुझाव आ सकते हैं. हम अच्छे सुझाव का हमेशा स्वागत करते हैं. बातचीत से समाधान अवश्य निकलेगा.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.