Bharat Express

फारूक अब्दुल्ला का चुनावी दांव, बोले- भगवान राम केवल हिंदुओं के ही नहीं, पूरे विश्व के भगवान

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि वे चुनाव के दौरान ‘हिंदू खतरे में हैं’ का खूब इस्तेमाल करेंगे, लेकिन मेरी आपसे गुजारिश है कि आप इनके झांसे में न आएं.

Farooq Abdullah

फारूक अब्दुल्ला

नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी (National Conference) के राष्ट्रीय अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने भगवान राम को लेकर बड़ा बयान दिया है. फारूक ने कहा है कि भगवान राम सिर्फ हिंदुओं के ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के भगवान हैं. फारूक के इस बयान पर अब सियासत गरमाई हुई है. फारूक अब्दुल्ला शनिवार को एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे, जहां पर उन्होंने ये बयान दिया.

फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर हमला बोलते हुए कहा कि लोगों को धर्म के आधार पर बांटकर कमजोर करने का प्रयास किया जा रहा है. ये राजनीतिक लोगों की साजिश है. चुनाव के दौरान ये कहते नजर आ जाते हैं कि ‘हिंदू खतरे में हैं’. फारूक ने लोगों को सलाह देते हुए कहा कि ऐसी बातों में न पड़ें.

कोई धर्म खराब नहीं होता- फारूक

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कोई भी धर्म खराब नहीं होता है. ये लोग हैं जो करप्ट हैं. धर्म नहीं… उन्होंने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस ने कभी पाकिस्तान का साथ नहीं दिया. बल्कि जिन्ना मेरे पिता के पास आये थे. लेकिन हमने उनके साथ जाने से मना कर दिया.

मैं चुनाव जरूर लड़ूगा- अब्दुल्ला

फारूक अब्दुल्ला ने पार्टी में नए लोगों के स्वागत के लिए आयोजित समारोह में पत्रकारों से कहा कि इंशा अल्लाह, जम्मू-कश्मीर में अगला विधानसभा चुनाव जब भी होगा, मैं जरूर लड़ूंगा. एनसी प्रमुख फारूक अब्दुल्ला और जम्मू प्रांतीय अध्यक्ष रतन लाल गुप्ता की उपस्थिति में नगरोटा से गुरजीत शर्मा सहित कई प्रमुख राजनीतिक कार्यकर्ता नेशनल कॉन्फ्रेंस में शामिल हो गए.

ये भी पढ़ें : Gujarat Elections: सोमनाथ पहुंचे पीएम मोदी, भगवान भोलेनाथ का पंचामृत अभिषेक किया, चांदी के कलश से चढ़ाया जल

केंद्र सरकार पर बोला हमला

फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में अपने वादे पूरे नहीं किए. पचास हजार नौकरियों का वादा किया गया था, वो नौकरियां अब कहां गयी? बता दें कि इसके पहले खबरें आईं थी अब्दुल्ला ने खराब सेहत का हवाला देकर पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. लेकिन बाद में उन्होंने इस खबर का खंडन किया था.

-भारत एक्सप्रेस 

Bharat Express Live

Also Read

Latest