Bharat Express

‘डायनामिक चीफ मिनिस्टर हैं योगीजी, इंजन की तरह हर जिले में घूमते हुए करते हैं काम’, वित्त मंत्री निर्मला बोलीं- पूरे 75 जिलों में जाने वाले एकमात्र CM

सीएम योगी हर जिले में कम से कम एक बार, कई बार दो बार भी एक जिले में जाते हैं. एक साल के 52 सप्ताह और 75 जिले में कम से कम एक बार जाने वाले चीफ मिनिस्टर योगी आदित्यनाथ ही हैं. ये हर जिला घूमते रहते हैं और काम करते रहते हैं.

nirmala sitharaman

केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारमण (इनसेट में सीएम योगी)

Nirmala Sitharaman CM Yogi: केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारमण आज उत्‍तर प्रदेश के दौरे पर रहीं. यहां उन्‍होंने गोरखपुर जिले में प्रत्यक्ष कर भवन के उद्घाटन समारोह में हिस्‍सा लिया. इस दौरान उन्‍होंने उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर प्रशंसा की.

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सराहना करते हुए गोरखपुर जिले में निर्मला सीतारमण ने आमजन के समक्ष कहा- “यहां मैं बार-बार डायनामिक शब्द का क्यों उपयोग कर रही हूँ…मैं इसे एक मिनट में एक्सप्लेन करती हूँ. अगर मेरे नम्बर गलत हैं, तो चीफ मिनिस्टर साहब उसे करेक्ट करेंगे. उत्तर प्रदेश में 75 डिस्ट्रिक हैं, और साल में सप्ताह होते हैं-52.”

nirmala sitharaman in UP

निर्मला बोलीं- “सीएम योगी हर जिले में कम से कम एक बार, कई बार दो बार भी एक जिले में जाते हैं. एक साल के 52 सप्ताह और 75 जिले में कम से कम एक बार जाने वाले चीफ मिनिस्टर ये योगी जी ही हैं. इनके लिए डायनामिक का शब्द मैं वैसे नहीं उपयोग कर रही हूँ…इंजन की तरह हर जिला घूमते रहते हैं और काम करते रहते हैं. मैं तो कहती हूं कि इनसे लखनऊ में अपॉइंटमेंट मांगना वेस्ट है. उस दिन, उस सप्ताह कहां होंगे, उधर जाना ही बेहतर होगा. हेडक्वार्टर नहीं, हर डिस्ट्रिक्ट ही मेरा हेड क्वार्टर है…ऐसा मानते हुए,डायनामिकली मूव करते हुए एक बड़े से राज्य को चला रहे हैं, तो वह डायनमिक चीफ मिनिस्टर योगी आदित्यनाथ महाराज जी हैं.”

यह भी पढ़िए— आज हम दुनिया के सबसे बड़े दुग्ध उत्पादक देश, यहां 8 करोड़ लोग डेयरी सेक्टर से सीधे जुड़े: गुजरात में बोले PM मोदी

Bharat Express Live

Also Read