Bharat Express

Sushma Baraik: सुषमा बड़ाईक गोलीकांड में पूर्व आईपीएस समेत आधा दर्जन लोगों पर एफआईआर, जांच में जुटी पुलिस

Jharkhand News: सुषमा बड़ाईक ने 50 से अधिक लोगों पर बलात्कार और यौन शोषण के आरोप लगाये थे. कई मामले अब भी कोर्ट में चल रहे हैं.

Sushma Baraik

सुषमा बड़ाईक

Sushma Baraik: सुषमा बड़ाईक गोलीकांड में अरगोड़ा थाना में पूर्व आईपीएस पी नटराजन समेत आधा दर्जन लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. सुषमा बड़ाईक (Sushma Baraik) के भाई सिकंदर बड़ाईक के बयान पर ये प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिसमें पूर्व आईपीएस पी नटराजन, दानिश रिजवान, नाजिर, सुनील बादल, नीरज सिन्हा और अजय कच्छप का नाम शामिल है.

सिकंदर ने अपने बयान में बताया है कि जिन लोगों के उपर मेरी दीदी केस की है. भूमिका इन्ही लोगों की है. पुलिस मामले की विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है. इस कांड का खुलासा करने के लिए एसआईटी का गठन किया गया है.

पूछताछ में जुटी पुलिस

राजघानी रांची समेत अन्य जिलों में पुलिस की टीम अपराधियों की पहचान में जुटी है, कई लोगों से पुछताछ की जा रही है. झारखंड (Jharkhand) पुलिस की टीम बिहार में कुछ लोगों से पूछताछ की तैयारी में है. सुषमा बड़ाईक (Sushma Baraik) को गोली किसने मारी और क्यों मारी ये अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है.

अज्ञात हमलावरों ने मारी गोली

झारखंड (Jharkhand) की राजधानी रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र के सहजानंद चौक के पास अज्ञात हमलावरों ने सुषमा पर फायरिंग की. इस दौरान सुषमा को दो गोली लगी, एक गोली सुषमा के शरीर से निकल गयी. दूसरी गोली अब भी शरीर के अंदर है. जबकि इस घटना में उनके सुरक्षाकर्मी बाल-बाल बच गया है.

ये भी पढ़े : Ranchi: सुषमा बड़ाईक को बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली, IPS पी नटराजन पर यौन शोषण का आरोप लगा सुर्खियों में आई थीं

बता दें कि सुषमा बड़ाईक ने कई हाईप्रोफाइल लोगों पर गंभीर आरोप लगाये थे. सुषमा बड़ाईक ने आईपीएस अफसर पीएस नटराजन पर यौन शोषण का आरोप लगाया. सुषमा बड़ाइक ने 50 से अधिक लोगों पर बलात्कार और यौन शोषण के आरोप लगाये थे. कई मामले अब भी कोर्ट में चल रहे हैं.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read

Latest